जैसलमेर। जैसलमेर की एक बड़ी कॉलोनी हाउसिंग के निवासियों ने वोट न देने का ऐलान किया है। रविवार को प्रातः कॉलोनी वासियों ने एकत्रित होकर हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया और विरोध प्रदर्शन किया। विकास नहीं तो वोट नहीं जैसे नारे लिखे पोस्टर लेकर आक्रोश दिखाया। विरोध करने वालों में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं और युवा भी थे। कॉलोनियों वासियों ने सरकारी कॉलोनी होने के बावजूद सौतेला व्यवहार करने का आरोप नगर परिषद और सरकार पर लगाया।
राजनीतिक पार्टी या जनप्रतिनिधि अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़े बड़े वादे करते है बाद में जनता की समस्याओं से किनारा कर लेते है। हमने भारत और राज्य सरकार और चुनाव आयोग को एक संदेश देने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। कॉलोनी के निवासी लियाकत अली का कहना है। हम यहां रिफ्यूजी अर्थात शरणार्थी की तरह रह रहें है। हमारी कॉलोनी सरकारी कॉलोनी है। यहां कोई सुविधा नहीं बल्कि कच्ची बस्तियों में सुख सुविधाएं विकसित है। ReadMore
No comments:
Post a Comment