स्कूली छात्र का जवाई बांध में मिला शव


पाली। सुमेरपुर कोलीवाडा मार्ग स्थित कर्नल हिलग्रोव स्कूल से पिछले 4 दिन से लापता किशोर का शव रविवार को जवाई बांध में तैरता हुआ मिला। सुमेरपुर थाना अधिकारी गौतम जैन ने बताया कि 22 नवंबर को कर्नल हिलग्रोव स्कूल में नवमी में पढ़ने वाला छात्र किशन पुत्र नरेंद्र घांची स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटा पता करने पर जानकारी मिली कि वह स्कूल की अन्य बस से जवाई बांध उतर गया था। तलाश करने पर भी नहीं मिलने पर पिता की ओर से थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। इस बीच रविवार को शव जवाई बांध में लापता किशोर का शव तैरता ग्रामीणों द्वारा देखने पर सुमेरपुर पुलिस को जानकारी दी जो मौके पर सुमेरपुर पुलिस पहुंच शव को बाहर निकलवा कर सुमेरपुर अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...