नशा मुक्ति और कन्या भ्रूण हत्या रोकने का दिया संदेश


भोपालगढ़। आसोप कस्बे में रामस्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा के उत्तराधिकारी संत गोविंदराम महाराज के सानिध्य में सामाजिक जागृति रैली निकाली गई। रैली में विवेकानंद, हिन्द, कल्पना, ज्ञान स्थली, गीतांजलि और जगदम्बा स्कूल के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। रैली को गढ़ परिसर से गोविंदराम महाराज ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कस्बे के विविध मार्गों से होती हुई नौसर तालाब पहुंच कर संत रामदास महाराज की तपोस्थली पर पहुंच कर संपन्न हुई। रैली में छात्र बालिका शिक्षा, नशामुक्ति, भ्रूण हत्या रोकने, पेड़ लगाने, मतदान के लिए प्रेरित करने वाले नारे लगा रहे थे।
छात्रों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां भी ले रखी थी। जिसमें सामाजिक चेतना के संदर्भ में, नशा मुक्ति बालिका शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या, मतदान करने संबंधी आकर्षक नारे लिखे हुए थे। रैली में शामिल छात्र नारों के साथ साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के जय घोष से आकाश को गुंजायमान कर रहे थे। नौसर तालाब स्थित संत रामदास जी महाराज की पावन तपोस्थली पर खेड़ापा रामधाम के उत्तराधिकारी संत गोविंद राम महाराज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य होते हैं।
युवाओं को नशे की वृत्ति से हमेशा दूर रहकर अपना समय शिक्षा ग्रहण करने में लगाना चाहिए। ताकि शिक्षित होकर आप राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग कर सके। उन्होंने समाज में जागृति पैदा करने, समाज को बालिका शिक्षा का महत्व समझाने, युवाओं को नशे की वृत्ति से दूर रखने, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने जैसे कई विषयों पर प्रवचन दिए। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...