पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को दबोचा

अजमेर। रामगंज थाना पुलिस ने गत 4 नवम्बर को हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात व 10 हजार रूपए की नगदी भी जब्त कर ली है।
रामगंज थानाधिकारी अरविन्द बिश्नोई ने बताया कि 4 नवम्बर को दिनदहाड़े चन्द्रवरदाई नगर बी ब्लॉक निवासी अतीकुर रहमान के घर में ताले तोड़कर चोरी की वारदात हुई थी। इस मामले में तफ्तीश करते हुए नदी द्वितीय निवासी और हाल फखीराखेड़ा में किराए से रहने वाले आरोपी मौहम्मद अली मुस्ताक उर्फ मुण्डया को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुण्डया के कब्जे से 10 हजार रूपए नगद और चुराए गए सोने चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। आरोपी को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कॉन्सटेबल ओमप्रकाश बिश्नोई, रणवीर सिंह, कॉन्सटेबल हनुमान सहित अन्य शामिल थे। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...