मध्य प्रदेश। क्या बच्चों को गोबर में फेंकने से वे स्वास्थ्य हो सकते है इसका जबाब भले ही ना हो लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल में वर्षो से यही सब कुछ हो रहा है यहां गोवर्धन पूजा के दौरान बच्चों को गोबर में फेंकने की परंपरा है। लोगों की मान्यता है कि गोबर में डालने से बच्चे साल भर तंदुरुस्त रहते है। जबकि डॉक्टर इस परंपरा को जानलेवा करार दे रहे है। गोबर के बीच रोते बिलखते मासूम बच्चों को देख किसी का भी दिल भर आये पर उनके मां बाप को ही उन पर दया नहीं आती।
अंधविश्वास के चलते खुद की गोदी में लेकर अपने बच्चों को गोबर में फेंकने का यह नजारा बैतूल का है जहां कृष्ण पुरा वार्ड में गोवर्धन पूजा के बाद बच्चों को गोबर में इस लिए डाला जाता है कि.......Read More
No comments:
Post a Comment