कालवाड। कस्बे के व्यापारियों ने कालवाड़ थाने में धरना दिया व्यापारी ने कहा जेडीए की जमीन पर संचालित हो रहा हॉट बाजार लगने से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। जिससे उनके कामकाज पर असर पड़ रहा है। व्यापारियों ने मांग की है की हर मंगलवार को लगने वाला हॉट बाजार बंद हो। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि हॉट बाजार नहीं लगेगा पर उन्होंने कुछ मांगे भी रखी।
जिस पर व्यापारियों को आश्वासन मिला। थानाधिकारी ने ठेकेदार को निर्देश दिया और कहा कि हॉट बाजार का टाइम फिक्स कर जिसकी वजह से ना तो चोरियों होगी और असामाजिक तत्वों पर लगाम लग पाएंगी। थानाधिकारी ने समझाइश कर ठेकेदार की 5 शर्तों पर आश्वासन दिया दोपहर 12:00 से 6:00 तक हॉट बाजार चलेगा सिक्योरिटी गार्ड वर्दी में रहेगा। कालवाड़ के व्यापारी हॉट बाजार में जो अपनी दुकान लगाते हैं उनसे कोई चार्ज वसूला नहीं जाएगा। अगर स्वेच्छा से देना चाहे तो ले सकता है।
पार्किंग की व्यवस्था करवानी होगी। अब कालवाड़ थाने के सामने हॉट बाजार दोपहर 12:00 से 6:00 बजे तक ही लगेगा जो रात को 10:00 बजे तक चलता था। अगर दिन में ही लगेगा अगर ठेकेदार रात तक हॉट बाजार चलाता है तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जेडीए की जमीन पर पंचायत की एनओसी जिस पर ठेकेदार ने पंचायत से एनओसी......Read More
No comments:
Post a Comment