चोरी मामले में दो साल से फरार शातिर बदमाश गिरफ्तार


झुंझुनूं। सूरजगढ़ पुलिस ने चोरी हत्या और लूट के मामलों में हरियाणा और राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहे है। शातिर बदमाश को पकडऩे में आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिल गई। आरोपी को सूरजगढ़ पुलिस रोहतक जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर थाने ले आई। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि 2016 के दौरान थाना इलाके में काफी चोरियां हुई थी। उन चोरियों के मामले में एक आरोपी हरियाणा के रोहतक जिले के लाखन माजरा के निडाना गांव का नवीन उर्फ पिटारा राजपूत फरार चल रहा था।
जिसे पुलिस ने मंगलवार रोहतक जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। कमलेश चौधरी ने बताया कि आरोपी का शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपी के खिलाफ झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ खेतड़ी नगर थाने में चोरी के और सिंघाना थाने में हत्या का मामला दर्ज है। वहीं इसके अलावा भी आरोपी पर हरियाणा में भी संगीन आपराधिक मामले दर्ज है। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 50 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।  ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...