माइनर की कच्ची पाल हुई क्षतिग्रस्त,किसानों में रोष

मांगरोल। दायीं मुख्य नहर से निकले मंडल माइनर की कच्ची पाल पिछले दो दिन से क्षतिग्रस्त होने से माइनर में जल प्रवाह बंद है। जिससे टेल क्षेत्र के किसान खेतों में पिलाने हेतु पानी की आस को लेकर बड़े चिंतित है और टेल क्षेत्र में माइनर सूखा पडा हुआ है। वही पानी के अभाव किसानो के खेत प्यासे है। किसान चन्द्रप्रकाश महावर, विद्यारतन राठी, भंवरसिह श्याम राठी का कहना है कि उक्त माइनर पर जल वितरण समिति और जल संसाधन विभाग का ध्यान नहीं होने से माइनर के जल प्रवाह के हर सत्र में कच्ची पाल क्षतिग्रस्त होती रहती है। माइनर के भटवाडा हेड पाडलिया-हिंगोनिया के बीच में इस सत्र में  26 नवम्बर को माइनर में जल प्रवाह शुरू हुआ था। उसके पहले भी कच्ची पाल क्षतिग्रस्त थी। लेकिन विभाग द्वारा माइनर की झाड, जंगल, सफाई में जारी नरेगा मस्टरोल पर कार्यरत श्रमिकों द्वारा क्षतिग्रस्त पाल में मिट्टी के कट्टे भरकर पाल को सही किया था।
लेकिन जल प्रवाह शुरू होने से धीरे-धीरे पूरे मिट्टी के कट्टे में से पानी रिसने से दोबारा से पाल क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त पाल की सूचना पर विभाग द्वारा माइनर का जल प्रवाह तो बंद कर दिया। लेकिन माइनर पाल की मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने से किसानों में रोष व्याप्त है। जबकि किसानों द्वारा माइनर की पाल ......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...