अजमेर। कांग्रेस की ओर से जारी सूची में अजमेर के सिंधी समाज को प्रतिनिधित्व नहीं देने से समाज में गहरा आक्रोष है। समाज के लोगों ने पीसीसी चीफ सचिन पायलट का पुतला फूंककर और नारेबाजी करके अपना रोष जताया साथ ही कांग्रेस को सबक सिखाने का संकल्प भी लिया। यह प्रदर्शन समाज के दावेदार के इशारे पर होने की बात सामने आ रही है। अजमेर उत्तर से सिंधी समाज के व्यक्ति ने प्रबल दावेदारी जताई थी। इसके बावजूद भी कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया।
ऐसे में दावेदार के इशारे पर सिंधी समाज के लोग डिग्गी चौक पर एकत्रित हुए। यहां जमकर पीसीसी चीफ सचिन पायलट के खिलाफ नारेबाजी करके रोष जताया गया। सिंधी समाज के नेताओं ने कहा कि पायलट ने इस बार फिर सिंधी समाज के साथ विश्वासघात किया है। पायलट ने खुद उपचुनाव में सिंधी समाज का समर्थन लिया और समाज के प्रत्याशी को उत्तर से टिकट देने का वादा किया लेकिन इसे पुरा नहीं किया। सिंधी समाज के नेताओं ने साफ कहा कि अब पूरे जिले से कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए सिंधी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ReadMore
No comments:
Post a Comment