मांनसी गंगा जल का इंडियन टेस्टिंग लैब द्वारा लिया गया सेम्पल


मथुरा। गोवर्धन की मानसी गंगा प्रदूषित होने के कारण श्रद्धालु  आचमन नही कर पा रहे। इसी से व्यथित होकर गोवर्धन विकास मंच और समाजसेवियों द्वारा मांनसी गंगा के प्रदूषित जल का इंडियन टेस्टिंग लैब नोएडा के द्वारा सेम्पल लिया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के पश्चात माननीय न्यायालय एन0जी0टी0 के समख्य रखा जाएगा। वर्तमान में मानसी गंगा का जल अत्यंत प्रदूषित हो चुका है। इसी प्रदूषित जल से श्रद्धालु स्नान व आचमन कर रहे हैं। माननीय उच्च न्यायालय इलाहबाद के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय जी द्वारा आदेश पारित कर मानसी गंगा के जल को प्रदूषण मुक्त कर शुद्ध आचमन योग्य किये जाने के आदेश पारित किए गए।
आदेश के अनुपालन मैं मानसीगंगा प्रदूषण नियंत्रण एवम पुनुरोधर योजना बनाकर 23 करोड़ रुपये की धनराशि से कार्यदायी संस्था मानसी गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई उ0प्र0 जल निगम मथिरा द्वारा कार्य कराए गए। कार्य पूर्ण होने के उपरांत कार्यदायी संस्था द्वारा इसका हेंड ओवर नगर पंचायत गोवर्धन को कर दिया गया। ठीक परक से संचालन न होने के कारण मानसीगंगा का जल पूर्व की भाति प्रदूषित हो चुका है। कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियो को अवगत कराने के बाबजूद भी लापरवाही बरती जा रही है। इस कारण से प्रदूषित जल में ही स्नान करना पड़ रहा है।लैब की रिपोर्ट आने के उपरांत माननीय एन0जी0टी0न्यायालय के संज्ञान में इसे लाया जाएगा। वर्तमान में माननीय न्यायालय गोवर्धन परिक्रमा, पर्वत एवम कुंडों के स्नरखयन के लिए आदेश पारित कर चुकी है जिसमें वार वार अधिकारियों को माननीय न्यायालय में तलब होना पड़ रहा है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...