जलदाय विभाग की लापरवाही से व्यर्थ बह रहा पानी

बालोतरा। जलदाय विभाग पानी की टंकी से पानी बाहर निकल रहा पानी अधिकारियों की लापरवाही से सड़को पर व्यर्थ बह रहा है। शहर की जनता को मीठे पानी का काफी लम्बा सफर तय करना पड़ा। जब आखिरकर पानी बालोतरा में आया तो अब संग्रहण क्षमता का अभाव ऐसे में औद्योगिक नगरी कहलाने वाला बालोतरा पिछले 13 सालों से मीठे पानी की बूंद को मोहताज था। वर्तमान में पानी आ जाने के बाद भी सड़को पर पानी व्यर्थ बह रहा है। बालोतरा में जनप्रतिनिधियों के आश्वासन से पिछले 13 सालों के लंबे सफर के बाद बालोतरा को मीठे पानी की सौगात मिली।
गत दिनों समदड़ी रोड पर जलदाय विभाग की पानी की टंकी से व्यर्थ बहता पानी सड़को पर आ गया था। जिस वजह से एक सवारियों से भरी निजी बस सड़क में धस गयी थी। हालांकि यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। लेकिन इस हादसे के बाद भी प्रशासन सचेत नहीं हो रहा है। शहरवासियों ने मीठे पानी के लिए 13 साल किया इंतजार किया  तब जाकर पानी मिला तो विभाग की लापरवाही से सड़कों पर पानी व्यर्थ बह रहा है। शहर के समदड़ी रोड और छत्रियों का मोर्चा स्थित पेयजल हौद से आए दिन ओवरफ्लो हाेकर नहरी पानी व्यर्थ में बह रहा है।
जबकि दूसरी ओर उत्तरी जोन में स्थित रहवासी बस्ती के बाशिंदे आज भी मीठे पानी की बूंद के लिए तरस रहे हैं। हौदियों से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर पानी बहने से भूखंड लबालब हो गए है। वहीं दूध डेयरी, नया बस स्टैंड सहित अन्य जोन के लोग मीठे पानी के लिए तरस रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि पोकरण-फलसूंड पेयजल परियोजना को लेकर शहर के कई जोन में नहरी पानी की सप्लाई की जा रही है। करीब 13 साल के इंतजार के बाद नहर का मीठा पानी इस साल सितंबर में बालोतरा पहुंचा।
इसे लेकर गत एकपखवाड़े से छत्रियों का मोर्चा, सिटी पार्क और समदड़ी रोड जोन से जुड़े क्षेत्र में नियमित रूप से मीठे पानी की सप्लाई हो रही है। जबकि दूध डेयरी, नया बस स्टैंड सहित अन्य जोन नहरी पानी की सप्लाई से अछूते है। पीछे से नहरी पानी की सप्लाई नियमित होने से पानी के दबाव के चलते हौद ओवरफ्लो होकर नहरी पानी व्यर्थ सड़कों पर बह जाता है। एक ओर जहां इन क्षेत्रों से जुड़ी बस्तियों में नियमित नहरी पानी की सप्लाई हो रही है और दूसरी ओर नया बस स्टैंड, दूध डेयरी के पीछे, बीपीएल कॉलोनी, वार्ड संख्या 35, 1, 2 सहित अन्य क्षेत्रों में लोग आज भी एक बूंद मीठे पानी के लिए तरस रहे हैं।
जलदाय विभाग अधिकारियों की लापरवाही के चलते हरदिन छत्रियों का मोर्चा और समदड़ी रोड स्थित हौद से लाखों लीटर मीठा पानी व्यर्थ में बह रहा है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...