बेकाबू कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर


जोधपुर। शहर के पश्चिमी जॉन के न्यू पॉवर हाउस रोड स्तिथ निजी गैस गोदाम के पास शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक सवार से भिड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार डीजल शेड की तरफ से आ रही थी। अचानक ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही बाइक से जा टकराई। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक सवार 10 फीट दूर उछलकर गिरा। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर भाग निकला। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बासनी थाना पुलिस को सूचना दी और घायल को उपचार के लिए नजदीक ही स्थित एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ देर बाद कार सवार को पकड़ लिया गया। हादसे के कुछ देर बाद कार सवार मौके पर कार ले जाने के प्रयास में आया। इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बताया जाता है कि कार चालक शराब पिया हुआ था। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...