झुन्झुनू। खेतड़ी में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। खेतड़ी का अधिकांश क्षेत्र हरियाणा सीमा से लगा होने के कारण हरियाणा और राजस्थान पुलिस की निगरानी में बॉर्डर एरिया की सुरक्षा की जाएगी। बॉर्डर एरिया में सुरक्षा को लेकर विभाग अपनी पूरी तैयारी कर चुका है और बॉर्डर पर जांच के लिए बनाए गए चेक पोस्टों पर हथियारबंद जवान तैनात किए गए है। इसके अलावा चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। जिसमें हरियाणा की ओर से आने वाले हर वाहनों की गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि बॉर्डर एरिया की सुरक्षा के लिए गौरी,बसई और शिमला में चेक पोस्ट बनाए गए है। जहां पर सुरक्षा जाब्ता पूरी तरह से तैनात कर दिया गया है। इनमे हथियारबंद जवान भी तैनात किए गए है। चुनाव के दौरान हरियाणा क्षेत्र से शराब की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए फ्लाइट स्क्वायड की टीम भी लगातार गश्त कर रही है। इसके अलावा एसएसटी टीम को भी चेक पोस्ट पर तैनात किया गया है। ReadMore
No comments:
Post a Comment