जयपुर। भरतीय जनता पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 8 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। इस लिस्ट में एक मंत्री और पांच मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर अन्य को मौका दिया गया है, जिसमें थानागाजी से मंत्री हेमसिंह भड़ाना का टिकट काटकर रोहित शर्मा को दिया गया है। सवाई माधोपुर से दिया कुमारी की जगह आशा मीणा को इस बार कैंडिडेट के रूप में खड़ा किया गया है।
हाल ही बीजेपी में फिर से शामिल हुए रामकिशोर सैनी को बांदीकुई से टिकट दिया गया है और दल बदलते रहने के कारण रामकिशोर सैनी के खिलाफ विरोद्ध प्रदर्शन भी बीजेपी कार्यालय में किया गया था। इसके साथ ही करणपुर से सुरेंद्र पाल टीटी, जमवारामगढ़ से महेंद्रपाल मीणा, तिजारा से संदीप दायमा, निवाई से राम सहाय वर्मा, बानसूर से महेंद्र यादव को टिकिट दिया गया है हालांकि बानसूर से महेंद्र यादव को टिकट ना देने के लिए कुछ दिनों पहले लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। ReadMore
No comments:
Post a Comment