जैसलमेर पहुंचे US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद


जैसलमेर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की शीर्ष सलाहकार इवांका ट्रंप के पति जारेड कुशनर शुक्रवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए विशेष विमान से जैसलमेर पहुंचे। स्पाइसजेट के बोइंग में 118 बरातियों के साथ जैसलमेर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा में उतरे। काले टी शर्ट और काली कैप लगाए जोरेड अपना सामान भी खुद ही लेकर एयरपोर्ट से बाहर आते दिखे। अपने विशेष सुरक्षा दस्ते के साथ गाड़ी में सवार हो जोरेड होटल के लिए प्रस्थान करे और नकी पत्नी इवांका ट्रम्प का भी जैसलमेर आने का कार्यक्रम था वो नहीं आई।
गौरतलब है की दिल्ली के मशहूर रियल इस्टेट कंपनी ट्राइकोन एडवाइजरी एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड के सीईओ संजय भास्कर के पुत्र नितिन भास्कर का विवाह जैसलमेर की सितारा होटल सूर्यागढ़ में इन दिनों सम्पन्न होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार जैसलमेर में होने जा रही। इस शादी में विदेशों से भी कई मेहमान अब तक जैसलमेर पहुंच चुके हैं। जोरेड के जैसलमेर आने की खबर से एक और जहां सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। वहीं अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने भी जैसलमेर में अपना डेरा डाल रखा है। जैसलमेर में 25 नवम्बर तक जोरेड कुशनेर के रुकने का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...