उत्तर प्रदेश। कस्बा के सीआरवी विद्या आश्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा आगामी 26 नवम्बर को होने वाले खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूक रैली निकाली। जिसमें कि सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। रैली स्कूल से प्रारम्भ होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहां पर सम्पन्न हुई। इसके साथ ही इस अभियान के प्रति ब्लॉक के सभी प्राइवेट स्कूलों के साथ मीटिंग कर अभियान की रूपरेखा तैयार की। छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए लोगों को जागरूक किया।
रैली के तहत चिकित्सा प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि रैली के द्वारा खसरा रूबेला के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए नौ माह से लेकर चौदह वर्ष तक के बच्चों को हर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर 26 नवम्बर को खसरा रूबेला के टीके लगाए जाएंगे। इस दौरान चौमुहाँ ब्लॉक से पैंतालीस हजार बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। वहीं पूरे भारत में नौ करोड़ चौहत्तर लाख बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इस मौके पर एसके जड़िया, यूनिसेफ से राजेश, धनवीर, एलपी गोयल, दीपक, स्कूल के प्रधानाचार्य बीके सिसोदिया, सुनील मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे। ReadMore
No comments:
Post a Comment