भोपालगढ़। कस्बे के सबसे बड़े शिम्भेश्वर तालाब में इस बार बारिश नहीं होने के कारण पानी की आवक नहीं होने से पनप रही हजारों मछलियों का जीवन खतरे में पड़ते देखकर बीटीएस न्यूज़ चैनल ने खबर प्रकाशित कर भामाशाह का ध्यान आकर्षित किया।
इसके बाद समाजसेवी सोहनलाल बोथरा ने आरसी बाफना और महावीर अनिल बोथरा को प्रेरित कर नलकूप खुदवाने का कार्य रविवार को किया। युवा कार्यकर्ता सिंबू भाई प्रजापति ने बताया कि भोपालगढ़ क्षेत्र में इस बार अकाल पड़ने के कारण तालाब में पानी की आवक नहीं होने से तालाब का पानी सूखने की कगार पर पहुंच गया।
ऐसे में तालाब में पनप रही हजारों मछलियों का जीवन खतरे में पड़ते देखकर गांव के बुजुर्ग भामाशाह सोहनलाल बोथरा ने पहल करते हुए रविवार को विधिवत शुभ मुहूर्त के अनुसार नलकूप खुदवाने का कार्य प्रारंभ किया। इस दौरान नलकूप खुदवाने में भामाशाह आरसी बाफना और अनिल, महावीर बोथरा का पूर्ण सहयोग रहा। ReadMore
No comments:
Post a Comment