जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और मतदान में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए है। ऐसे में दोनों ही मुख्य राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों को राजस्थान के रण में उतार दिया है। सभी स्टार प्रचारक बड़ी-बड़ी सभाओं ओर रैलियों के जरिए नेता और अभिनेता अपने-अपने प्रत्याशियों का बढ़-चढ़कर प्रचार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी पार्टियों पर भी आरोप-प्रत्यारोप लगाने से नहीं चूक रहे।
इसके साथ ही राजस्थान में दलित राजनीति और भगवान के नाम पर राजनीति खेली जा रही है तो वहीं जाति और गोत्र को भी चुनावी मुद्दा बनाया जा रहा। राजस्थान में सभी पार्टियों ने चुनाव में जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। चुनावों में जीतने के लिए हर प्रकार कासमीकरण बनाने की कोशिश भी राजस्थान में की जा रही है। चाहे वह धर्म को लेकर हो या जाति को लेकर हो या महिला और युवाओं को लेकर। ReadMore
No comments:
Post a Comment