सिरोही। राजस्थान सीमा से से सटे अलीगढ़ चेक पोस्ट पर गुजरात पुलिस ने शराब से भरा कंटेनर को जब्त किया। बरामद की गई। शराब का मूल्य 41 लाख 47 हजार 200 रुपये आंका गया है। अमीरगढ़ पुलिस ने शराब की 10 हज़ार 368 बोतलें बरामद की। कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान की मावली चौकी के कुछ दूरी पर स्थित अमरगढ़ चेक पोस्ट पर गुजरात पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आबूरोड से अहमदाबाद की तरफ जा रहे है।
कंटेनर एचआर 47 बी 0880 को रोका। अमीरगढ़ पुलिस के पीएसआई बीआर पटेल ने टीम के साथ कंटेनर की जांच शुरू की। कंटेनर के दरवाजे खोलते ही पुलिस दल भौचक्का रह गया। कंटेनर शराब के कार्टून से भरा पाया। पुलिस ने कंटेनर के कार्टून से भरी 10 हजार 368 बोतलें बरामद की बरामद की। शराब का मूल्य 41 लाख 47 हजार 200 आंका गया है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया। साथ ही कंटेनर चालक राजस्थान के अलवर जिले के कारोड़ा तहसील निवासी दिनेश पुत्र सुल्तान सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। ReadMore
No comments:
Post a Comment