51 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर सदर थाना पुलिस ने रचा इतिहास

जैसलमेर। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का नाम सुनते ही हर भारतीय का सर सम्मान मेंं झुक जाता है और गर्व की अनुभूति होती है। ऐसा ही नजारा आज जैसलमेर के सदर पुलिस थाना में देखने को मिला। बाड़मेर जैसलमेर रोड के किनारे स्थित सदर थाना ने अपना नाम अनोखे अंदाज के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया। जब से सदर थाना खुहडी रोड से बाड़मेर रोड पर स्थानांतरित हुआ है तब से इसे आदर्श थाना बनाने की कवायद जारी है। थानाधिकारी ने नवाचार करते हुए थाने मेंं कई प्रयोग किये जहां आदर्श पुलिस व्यवस्था के साथ साथ पर्यावरण और देश भक्ति के जज्बे का सन्देश भी दिया। साथ ही स्वच्छता अभियान को तवज्जो दी। इसी क्रम में सोमवार को थाना परिसर में बहुप्रतीक्षित 51 फीट ध्वजारोहण का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ। 
जिसमें जिला कलेक्टर ओम कसेरा, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद शर्मा, जिले के समस्त आला पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी, भामाशाह, समाज सेवी और मीडिया प्रतिनिधि शरीक हुए। सदर थानाधिकारी कांता सिंह ढिल्लो के निर्देशन में सदर थाना का किया गया कायाकल्प काबिले तारीफ है। जिसकी कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर ने प्रसंशा की। कार्यक्रम मेंं जिन भामाशाह व्यक्तियों ने थाना परिसर को आदर्श बनाने मेंं सहयोग किया उन्हे सम्मानित भी किया गया। राष्ट्रीय ध्वज को पुलिस की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गयी और उपस्थिति सभी महानुभावों द्वारा राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति की भावना का संदेश दिया। कांता सिंह द्वारा पधारे हुए अतिथियों और भामाशाह को परिसर का भ्रमण भी करवाया गया। पुलिस कोतवाली जैसलमेर के एसएचओ देरावरसिंह ने भी सदर थाना द्वारा किये गये कार्यों से प्रेरणा लेकर अपने थाने में भी बेहतर नवाचार करने का प्रण लिया।
कार्यक्रम मेंं समाजसेवी हाजी नवाबअली, मनोहर सिंह जोधा, हनीफ़ खान, कंवराज सिंह, सुजानसिंह हड्डा सहित कई भामाशाह ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद शर्मा ने पधारे हुए आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया। सदर थानाधिकारी कांता सिंह ढिल्लो ने बताया कि.......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...