झुंझुनूं। बीज-खाद यानी कि आदान सामग्री नहीं मिलने से नाराज किसानों ने क्रय विक्रय सहकारी समिति के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया। किसान नेता राजेंद्र फौजी के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें कृषि प्रदर्शन के लिए मिलने वाली आदान सामग्री बीज और खाद नहीं दी जा रही है। किसानों के विरोध की सूचना पर मौके पर पहुंचे समिति के प्रबंधक धर्मेंद्र रेपसवाल ने किसानों से कहा कि वे महज वितरण एजेंसी है। सामग्री कृषि विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जाती है।
हमारे पास जितनी आई वो बांट चुके हैं। किसानों ने कहा कि आपके गोदाम में आदान सामग्री रखी हुई है। इस पर प्रबंधक रेपसवाल ने कहा कि हमें 100 हेक्टेयर के लिए सामग्री मिली है। यह सामग्री एससी, एसटी और सामान्य कैटेगरी के किसानों वितरित की जाती है। सामान्य कैटेगरी के किसानों को उनके लिए आई सामग्री दी जा चुकी है ! ReadMore
No comments:
Post a Comment