जीना खांन पहुंची जोधपुर में


जोधपुर। राजस्थानी पंजाबी और हिंदी फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा जीना खान आज जोधपुर में थी। मूलतः राजस्थान के हनुमानगढ़ कस्बे से ताल्लुक रखने वाली जीना खान आने वाले समय में सर्वाइवल नामक रियलिटी शो में नजर आएगी। 2019 में टेलीकास्ट का होने वाले इस शो में जीना राजस्थान को रिप्रजेंट करेगी। पिछले 15 साल से रुपहले पर्दे पर काम करने वाली जीना खान ने bts न्यूज़ से बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए। जीना ने भी आने वाली जनरेशन को स्पष्ट शब्दों में मैसेज किया कि सफलता का कोई शार्ट कट नही है। टीम रजवाड़ा के सितारे जल्द ही दिखेगा रियल्टी शो में मंगलवार को बहुत ही जल्दी टेलीकास्ट होने वाले शो सर्वाइवल में पूरे देश से सिर्फ सत्रह लोगों का सलेक्शन हुआ। जिसमें से जयपुर के भी अभिनेत्री का चयन हुआ। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...