दलित की पुश्तैनी कृषि भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा


बालेसर। दलित की पुश्तैनी कृषि भूमि पर दबंगों ने जबरदस्ती डरा धमकाकर स्कूल निर्माण के साथ खुद का श्मशान घाट को बनाया। पीड़ित परिवार कई वर्षों से प्रशासन से लगा रहा है न्याय की गुहार नही हो रही है सुनवाई। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गड़ा के राजस्व गांव रतनपुरा की रतनपुरा निवासी भोमाराम पुत्र रेखा राम मेघवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि आज से करीब चालिस साल पहले पहले मेरे परिवार वालोँ को राजपूत समाज के लोगों द्वारा डरा धमकाकर जबरदस्ती मेरी पुश्तैनी जमीन खचरा संख्या 98 जो रतनपुरा गड़ा की सरहद है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...