आतिशबाजी का किया निरीक्षण, मिली खामियां

मथुरा। थाना क्षेत्र में कस्बा सुरीर और कराहरी में आतिशबाजी बनाने का काम होता है और इनके पास आतिशबाजी बनाने के लाइसेंस है। आतिशबाजी और पटाखे कोयला, पोटाश, गंधक आदि के मिश्रण से बनाए जाते हैं। तेज धूप में इस सामान को छतों पर सुखाया जा रहा है। दीपावली के त्यौहार पर सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम मांट राजेंद्र कुमार पेंसिया और सीओ जगवीर सिंह चौहान ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कराहरी और सुरीर में आतिशबाजी बनाने वालों के ठिकानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान गांव कराहरी में लाइसेंस धारक डोरालाल के घर में पटाखे बनते मिले।
यहां आग से बचाव के लिए कोई सुरक्षा इंतजाम भी दिखाई नहीं दिये। अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए आतिशबाज को घर और आबादी से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर पटाखे बनाने और सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नियम-कानून का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी भी दी। इसके उपरांत दोनों अधिकारी कस्बा सुरीर में रामगोपाल आतिशबाज के गोदाम......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...