रोडवेज बस ने जीप को मारी टक्कर

मेड़ता सिटी। मेड़ता-अजमेर हाईवे 89 डांगावास बाईपास पर रोडवेज बस और जीप की टक्कर में जीप में सवार दो जने घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेड़ता राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार खारिया खंगार निवास फिरोज और अनवर जीप लेकर अजमेर की तरफ जा रहे थे और उसी दौरान डांगावास बाईपास पर सामने से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई। जिसमें जीप में सवार दो दोनों जने घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से मेड़ता के राजकीय चिकित्सायल पहुंचाया गया। जहां पर डॉ. अमित पारीक ने घायलों को उपचार किया। मेड़ता पुलिस को सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल रामनिवास ईनाणिया ने चिकित्सालय पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। समाचार लिखे जाने तक......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...