कैलाश मेघवाल के विरोध में उतरा ब्राह्मण समाज


झुंझुनू। भाजपा में टिकट वितरण के साथ ही विरोध के सुर बुलंद होने लगे है। पिलानी विधानसभा क्षेत्र में विप्र बंधु भी विरोध में उतर आए हैं। विप्र समाज के लोगों ने भाजपा की ओर से विधायक सुंदरलाल के पुत्र कैलाश मेघवाल को पिलानी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट देने पर विरोध जताया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी का भी आरोप लगाया है। विप्र बंधुओं का आरोप है कि समाज शुरू से ही भाजपा के साथ जुड़ा रहा।
लेकिन विधायक सुंदरलाल ने समाज को अपशब्द कहे और उनके पुत्र कैलाश मेघवाल ने भी पार्टी विरोधी काम में सक्रियता दिखाई। लेकिन इसके बावजूद विप्र बंधुओं के शिकायत करने के बाद भी पार्टी ने कैलाश मेघवाल को टिकट दी। विप्र बंधुओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चेताया है कि अगर पिलानी विधानसभा क्षेत्र से कैलाश मेघवाल की जगह अन्य प्रत्याशी को खड़ा नहीं किया गया तो क्षेत्र में पार्टी 50,000 से अधिक वोटों से हार सकती है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि समाज सदैव भाजपा के प्रति निष्ठावान रहा है।
वे स्वयं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पुनः अवगत कराएंगे और पार्टी से इस सीट पर प्रत्याशी चयन में हुई गलती को सुधारने की मांग रखेंगे। ज्ञात रहे कि विधायक पुत्र कैलाश मेघवाल का गत दिनों लाम्बा गोठड़ा, बख्तावरपुरा सहित कई इलाकों में विरोध हो चुका है। तो वहीं उनके पिता ने विप्र समाज को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसके चलते समाज उनके विरोध में खड़ा है। अब देखना ये होगा कि विप्र समाज के विरोध के बाद पार्टी का क्या रुख रहता है। अगर कैलाश की टिकट पार्टी बरकरार रखती है तो चुनावों में इसका कितना असर रहेगा ये देखने वाली बात होगी। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...