अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग

पाली मारवाड़ ऊपखण्ड के बांता गांव के पास खेत में अज्ञात कारणों से आग लगी। आग लगकर पुरे खेतों में फेल गई पास ही बेरे के ग्रामीणों ने आग की लपटों के साथ धुंआ उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीण आग बुझाने का एक घण्टे तक प्रयास करते रहे। आग से लोगो में अफरा तफरी मच गई। बेरे से पानी के टैंकर लाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। अचानक लगी आग से बेरे की बाड़, अंग्रेजी बबूल, निम और 6 टोली चारा, झोपड़ी जल गई और लाखों का नुकसान हुआ। पुष्पा उपाध्याय और सुरेश उपाध्याय के खेत में लगी आग, बांता पुलिस मौके पर पहुंची। 
ज्ञात रहे बीते 15 दिनों में मारवाड़ ऊपखण्ड पर यह आग जनी की 12वीं घटना है वहीं प्रसासन चुपी साधे बैठा है। अग्निशमन वाहन ऊपखण्ड पर एक भी नही होने का खामियाजा जनता ग्रामीण झेल रहे है। जब तक यह.......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...