झुंझुनूं। अवैध रूप से दौड़ती लोक परिवहन बसों और स्कूली वाहनों पर कार्रवाई को लेकर परिवहन विभाग और पुलिस ट्रैफिक विभाग कोई सुध नहीं ले रहा । जिससे सड़क पर बेखौफ दौड़ते यह वाहन आए दिन किसी न किसी की जिंदगी लील कर रहे है। झुंझुनूं शहर के सदर थाने के पास एक स्कूली बस की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक झुंझुनूं की तरफ जा रही थी। तभी सदर थाने के पास सेंट्रल आदर्श एकेडमी स्कूल की बस घुमाते समय बाइक को टक्कर मार दी।
जिसमें बाइक सवार लोयल निवासी 25 वर्षीय दीपक पुत्र रोहिताश जाट को सिर और हाथ पैर में गहरी चोट लगी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक का सामने का हिस्सा चकनाचुर हो गया। घटना स्थल पर दुकानदारों और राहगीरों की भीड लग गई। घायल को निजी वाहन की मदद से बीडीके अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक बस का एक्सीडेंट होते ही एक बार बच्चों के मुंह से चीख निकली बाद में डर के मारे सहम गए। ReadMore
No comments:
Post a Comment