एसीबी की इंटेलिजेंस टीम ने की कार्रवाई


उदयपुर। मंगलवार को एसीबी की इंटेलिजेंस यूनिट ने कार्यवाही करते हुए टेकरी इलाके के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को साढे आठ हजार रूपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल एसीबी के कार्यालय में हीरालाल नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनके द्वारा स्कूल में अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत दूध सप्लाई किया जाता है और इसके बिल पास करने के एवज में स्कूल के प्रधानाध्यापक गमेर लाल उनसे साढे आठ हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहे है। ऐसे में सबसे पहले एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो एसीबी की टीम ने इसे सही पाया।
इसके बाद एसीबी की इंटेलिजेंस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के बाद एसीबी की इंटेलिजेंस यूनिट के डिप्टी राजीव जोशी ने बताया कि प्रधानाध्यापक गमेर लाल की ओर से दूध सप्लाई करने वाले हिरा लाल पर यह दबाव बनाया जा रहा था। जब तक रिश्वत की राशि नहीं दी जाएगी। तब तक दूध का जो बिल बना हुआ है उसको पास नही किया जाएगा। ऐसे में हीरालाल ने तंग होकर एसीबी में इसकी शिकायत कर दी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने प्रधानाध्यापक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...