किसानों ने किया जीएसएस कार्यालय का घेराव


जोधपुर। फलौदी के कलरा गांव में किसानों ने कम वोल्टेज व लगातार विद्युत कटौती को लेकर आज गांव के जीएसएस का घेराव किया।साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर जीएसएस कार्यालय को नारेबाजी करते हुए किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि गांव के आस पास तकरीबन 80 कनेक्शन कम ज्यादा वोल्टेज से प्रभावित हो रहे हैं। जिसके चलते फसलों की बुवाई ओर सिंचाई में भारी समस्या होने से किसानों को लाखों का नुकसान हो रहा है। आक्रोशित किसानों ने जीएसएस कार्यालय का घेराव किया जिसके बाद  जीएसएस पर नियुक्त कर्मचारी व पदाधिकारी मौके से भाग खड़े हुए।
आक्रोशित किसानों ने जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक मौके पर डटे रहने की चेतावनी दी है। किसान संघ के तहसील अध्यक्ष रामचंद्र पालीवाल ने बताया कि यह समस्या किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रही है।जो पिछले 3 माह से कहीं ना कहीं किसानों को परेशानी में डाल रही है।वही किसान लालदिन ने कहा कि यह समस्या जस की तस रही तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेवारी डिस्कॉम विभाग की होगी। मौके पर जमा किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...