सन्त प्रताप पूरी महाराज का हुआ स्वागत


पोकरण। तारातरा मठ के महंत व क्षेत्र के प्रसिद्ध सन्त प्रताप पूरी महाराज का पोकरण पहुचने पर स्थानीय लोगों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर सालम सागर तालाब स्थित नेपालेश्वर महादेव मंदिर के आगे आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए महंत प्रताप पुरी महाराज ने कहा कि देश व राष्ट्र हित के लिए हर वक्त तैयार हैं।  36 कोम अगर चाहती है तो वे देश और समाज के लिए उन्हें राजनीति में ही आना पड़े तो भी में तैयार हूं और किसी का साथ देना पड़े तो भी में तैयार हूं।
ज्ञात रहे कि प्रताप पूरी का नाम पोकरण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में सोशल मीडिया और आमजन में चल रहा है। इसी के अंतर्गत मंगलवार की रात्रि पोकरण प्रवास पर आए महंत प्रताप पुरी महाराज ने आमजन से जिसे भी भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित करती है उसे देश हित को देखते हुए सहयोग करने तथा मत व समर्थन देकर विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, वयोवृद्ध नेता एडवोकेट त्रिभुवन पुरोहित लखसिंह सनावड़ा, हरिसिंह मोडरडी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व राजपूत समाज के लोग उपस्थित थे ।     ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...