झूठी गवाही देने आए व्यक्ति को महिला ने दी गालिया


मथुरा। छाता तहसील में क्षेत्राधिकारी छाता के ऑफिस के सामने उस समय हड़कंप मच गया। जब एक पीड़ित महिला ने अपने पारिवारिक जमीन के विवाद के चल रहे केस में झूठी गवाही देने आए गांव के ही रहने वाले बेटी परेशान होकर चप्पल उठा ली और आसपास के लोग घटना को देख एकत्र हो गए। मामला तहसील छाता के थाना कोसीकला के गांव एच के रहने वाली वैजयंती पत्नी वसंता का जमीन के मामले को लेकर अपने जेठ ख्याली और देवर बच्चों से करीब 20 साल से न्यायालय में विवाद निलंबित चल रहा है।
जिसमें महिला वैजयंती का आरोप है कि उसके परिवार के लोग उसके पति की हिस्से की जमीन को उसको ना देकर अपने कब्जे में करने में लगे हुए हैं। महिला कई सालों से न्यायालय के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो रही है। मंगलवार को उसके जेठ और देवर गांव के ही रहने वाले पन्ना पुत्र खरगी को कोर्ट ले आए।
जहां परेशान होकर महिला ने झूठी गवाही देने के लिए मना किया और परेशान होकर चप्पल उठा ली बार-बार चप्पल उठाकर महिला झूठी गवाही न देने के लिए कह रही थी। घटना को देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गवाही देने वाले पन्ना को अपने कब्जे में कर लिया। इस संदर्भ में महिला ने सारी घटना बताते हुए जानकारी दी है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...