सुस्त पड़े बाजार से दुकान मालिक हो रहे है परेशान

करौली दीपावली का त्योहार सिर पर है और बाजार में दीपावली की खरीदारी भी शुरू हो गई है। दीपावली के त्योहार पर लोग घर को सजाने के लिये तरह-तरह के प्रयास करते है और घर को सजा कर दीपावली के त्योहार का लुफ्त उठाते हैं। दीपावली के त्योहार पर बाजार में कैलेंडर, बदंनवार, स्टीकर, रेडिमेड कागज से बनी रंगोली बिक रही है। जो दीपावली पर घर को सजाने में चार चांद का कार्य कर रही हैं। अधिकतर लोग घरों को सजाने में इन वस्तुओं का उपयोग करते है जो सस्ती और सुंदर आती है। काफी दिनों तक टिकती है लेकिन समय के साथ-साथ  लोगो की मानसिकता भी बदल रही है और अब इन चीजों का चलन भी कम होता जा रहा है
लोग घरो को समय के परिवर्तन के हिसाब से घरों को सजा रहे है। जिससे कैलेंडर, स्टीकर जैसी वस्तुओं की ब्रिकी मे अच्छा खासा फर्क पडा हैं। वस्तुओं की ब्रिकी नहीं होने से कही ना कही दुकान मालिक भी परेशान है। दुकान मालिको का कहना है कि रविवार से पांच वर्ष पहले इन सब वस्तुओं की बहुतायत मात्रा में ब्रिकी होती थी। दीपावली के समय कैलेंडर, रंगोली जैसी कई वस्तुओं के कट्टे के कट्टे खत्म हो जाते थे और हमे सांस लेने का भी समय नहीं मिलता था। समय के बदलाव के साथ-साथ इन सब वस्तुओं का भी प्रचलन कम सा हो गया है वहीं शहरों में खुलने वाले शाँपिंग माँल, घर बैठे-बैठे आँनलाईन शाँपिंग ने दुकानदारी पर बहुत गहरा प्रभाव डाला है।
इसके खुलने से लोग बाजार में आने से कतराते है कि जब घर बैठे-बैठे और एक ही छत के नीचे सारा सामान मिल रहा है। हम क्यों बाजार मे जाके दुकानों पर घूमे। दुकानदारो ने कहा कि......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...