मंडाना। ग्राम दमदमा के ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारे लिए सड़क, पानी, लाइट ,शिक्षा आदि की व्यवस्था नहीं हो जाती है जब तक हम वोट नहीं देंगे। हमारे यहां पर बड़े-बड़े नेता आते हैं और वोट लेकर चले जाते हैं और वादे करके चले जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लाडपुरा विधायक भवानी सिंह राजावत, कोटा सांसद ओम बिरला ने ग्रामीणों से खुद वादा करके गए थे। ग्रामीणों से यह सड़क आपके गांव में बनाकर रहेंगे चाहे पिछले 50 सालो से किसी ने नहीं बनाई हैं। चुनाव के समय वादे करके हमारा कीमती वोट ले जाते हैं और वादा करके चले जाते हैं।
यहां से वोट ले जाने के बाद हमारी तरफ गांव में वापस आ कर देखते भी नहीं है। इसलिए हमने रविवार सभी ग्रामीणों ने फैसला लिया कि इस बार हम वोट नहीं देंगे। जब तक हमारी सड़क, बिजली पानी व्यवस्था नहीं होती है तब तक हम गांव में किसी का प्रचार-प्रसार नहीं करने देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में पांचवी तक ही स्कूल है जिसे हमारा आगे के बच्चे पढ़ नहीं पाते है। जब शादी का वक्त आता है तो हमारे लड़को की शादी नहीं हो पाती है। क्योंकि उनके पास योग्यता नहीं है।आज हमने सोचा है.......Read More
No comments:
Post a Comment