सिरोही। जिले के शिवगंज पुलिस ने शुक्रवार देर रात्रि मुखबीर की सूचना पर भारी मात्रा में अवैध 1936 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की। थानाधिकारी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशानुसार दीपावली त्यौहार को लेकर चल रही। अवैध विस्फोटक सामग्री की बिक्री पर नकेल कसने के लिए सदन अभियान के दौरान शुक्रवार देर रात्रि को मुखबिर की इतला पर शिवगंज शहर के बरलुट वाली गली निवासी इनायतखां के पटाखा के गोदाम में लाइसेंस से निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे भंडारण किए हुए पाए गया।
80 कार्टूनों में 1936 किलो अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। फायर वर्क्स चाइनीस क्रैकर्स भंडारण होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इनायतखान पुत्र अलारख खा जाति मुसलमान निवासी सदर बाजार शिवगंज के रिहायशी बरलूट वाली गली स्थित पटाखा गोदाम पर कार्रवाई करते हुए लाइसेंस में.......Read More
No comments:
Post a Comment