सैकड़ों गांवों में नहीं हो रही पेयजल आपूर्ति

पाली। मारवाड़ उपखंड के सैकड़ों ग्रामो को नियमित दी जाने वाली जवाई जल योजना से जलापूर्ति नही देने से इन सैकड़ों ग्राम में पेय जलापूर्ति गड़बड़ा गई है। ग्रामीणों को दीपावली के त्यौहार शुभ वेला पर भी पानी पीने के लिए दूर दूर भटकना पड़ रहा। वहीं प्रशासन मीडिया के सामने आने से कतरा रहा। जबकि ज्ञात रहे की कायदे रोजाना जवाई डेम से नियमित आपूर्ति मिल रही है मारवाड़ जंक्शन आसपास बने जवाई जल प्रोजेक्ट पर बाकायदा कर्मचारी लगें है। उच्च अधिकारी छुट्टियों अवकाश का बहाना रहे है। वहीं इन ग्राम में हवाई का मीठा पानी सप्लाई नही दिया जा रहा है। ग्रामीणों में आक्रोश है ज्ञात रहे की मारवाड़ के अधिकांश ग्राम में पानी मे फ्लोराइड की मात्रा अधिक है। सरकार ने.......Read More 

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...