भरतपुर। बीजेपी राजस्थान के प्रभारी अविनाश राय खन्ना शुक्रवार को भरतपुर पहुंचे। अविनाश राय खन्ना ने 28 तारीख को होने वाली मोदी की सभा के लिए लोहागढ़ स्टेडियम में भूमि पूजन किया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप रजवात साहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। अविनाश राय खन्ना सबसे पहले दिल्ली से हेलीकॉप्टर के जरिए भरतपुर की पुलिस लाइन पहुंचे और उसके बाद उन्होंने लोहागढ़ स्टेडियम में भूमि पूजन कर बीजेपी के मीडिया सेंटर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
जहां उन्होंने बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं से भरतपुर की सातों विधानसभा सीटों का हाल जाना और चुनावी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अविनाश राय खन्ना ने कहा की बीजेपी ने काफी पहले से चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी थी। हमारे बीजेपी उम्मीदवारों को सपोर्ट करने के लिए हमारे केंद्रीय नेता प्रवास पर यहां आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 25 तारीख से प्रधानमंत्री मोदी अलवर से अपने दौरे शुरू कर रहें हैं। इनके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, नितिन गडकरी साहित कई बड़े नेता राजस्थान में चुनावी दौरे करेंगे। उन्होंने यह भी साफ कर दिया की जिसके पास भी कमल के फूल का निशान है। वहीं बीजेपी का उम्मीदवार है।अविनाश राय खन्ना ने ये भी कहा की हर चुनाव में राजस्थान में सरकार बदलती है। लेकिन बीजेपी अब की बार ये मिथक तोड़ेगी। ReadMore
No comments:
Post a Comment