धौलपुर। रोटरी क्लब और एक्सप्रेस क्लब द्वारा आम मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन वाटर वर्क्स चौराहे से किया गया। साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व कार्यक्रम में बोलते हुए। जिला परिषद सीओ शिवचरण मीणा ने कहा कि श्रेष्ठ लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है। मीणा ने कहा कि हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे जिससे हर एक मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भय के कारण या फिर आलस के कारण मतदान में भाग नहीं लेते हैं। उन्हें प्रेरित करने के लिए हमें कोशिश करनी चाहिए।
कार्यक्रम में एक्सप्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव एडवोकेट ने कहा कि एक्सप्रेस क्लब और रोटरी क्लब ने विभिन्न राष्ट्रीय अभियानों की जन जागृति के लिए अनेक रैली आयोजित कर आमजन को ऐसे अभियानों के प्रति प्रेरित किया है। भविष्य में भी इस प्रकार के अभियानों से इन कार्यों को जारी रखा जाएगा। क्लब के सचिव सोमेंद्र तिवारी ने कहा कि......Read More
No comments:
Post a Comment