महवा। थानाधिकारी को शुक्रवार जयपुर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैप कर लिया। आरोपी एसएचओ रामकिशोर ने सलेमपुर थाना इलाके में संचालित एक दुकान के शराब व्यापारी से दस हजार की मासिक बंदी ली थी। इसी दौरान जयपुर एसीबी की टीम ने उन्हें ट्रैप कर लिया। थाना इलाके में संचालित शराब की दुकान के ठेकेदार हाकिम सिंह ने जयपुर एसीबी को करीब चार दिन पहले शिकायत दी कि सलेमपुर थानाधिकारी रामकिशोर द्वारा मासिक रूप से बंधी ली जाती है।
हर माह दस हजार रुपए लिए जाते है। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार एसीबी की टीम ने जयपुर एसीबी के ASP नरोत्तम वर्मा के निर्देशन में ट्रेप के लिए जाल बिछाया। इस दौरान 10 हजार की रिश्वत.......Read More
No comments:
Post a Comment