रणथंभोर में बुकिंग विंडो पर पर्यटकों ने किया हंगामा

सवाई माधोपुर। रणथम्भौर में स्वच्छंद बाघ और वन्यजीवों को विचरण करते देखने की चाह लेकर दूरदराज से आ रहे सैलानियों को बुकिंग विण्डो पर टिकट के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। घंटों लाइन में लगने के बावजूद टिकट नही मिलने से नाराज सैलानियों ने ऑफिस में घुसकर पर्यटन विभाग के एसीएफ के साथ भी धक्का मुक्की की। इस दौरान वहां बुकिंग ऑफिस से पर्यटकों को धक्के देकर निकला गया और उनके साथ बदसलूकी की गई। हंगामे की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस और वन विभाग के सीसीएफ वाई.के.साहू, डीएफओ मुकेश सैनी, एसीएफ संजीव शर्मा, सवाईमाधोपुर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को दुरुस्त किया। नए पर्यटन सत्र से ही रणथम्भौर की तत्काल बुकिंग व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।
बाघ देखने की चाह लेकर रणथम्भौर आए सैलानियों को घंटों लाइन में खड़े होने के बावजूद टिकट नहीं मिल रहे हैं। इसके चलते सैलानी मायूस होकर रणथम्भौर की व्यवस्थाओं को कोसते हुए वापस लौट रहे हैं। दूरदराज के क्षेत्रों से दीपावली सीजन में रणथम्भौर भ्रमण के लिए आए सैलानियों को टिकट के लिए खास मशक्कत करना पड़ रही है। लोग टिकट के लिए अलसुबह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। इसके बावजूद उन्हें वन भ्रमण के लिए टिकट नहीं मिल रहा है।
इससे सैलानी खासे नाराज है। टिकट नहीं मिलने से नाराज महिला पुरुष सैलानी बुकिंग कार्यालय में घुस गए। इस दौरान महिला सैलानियों ने एसीएफ पर्यटन संदीप छदानी के साथ धक्का मुक्की की और जमकर खरी खोटी सुनाई। मामला बिगड़ते देख वाहन चालकों ने सैलानियों को ऑफिस से बाहर निकाला तब जाकर हंगामा शांत हुआ। वन विभाग किस तरह काम करता है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टिकट बुकिंग के कार्य में लगे लोग जंगल गए वाहनों के ही सैलानियों को दोबारा टिकट जारी कर रहे हैं।
इसके चलते सैलानियों को गाड़ी नम्बर बदलवाने के लिए एक खिड़की से दूसरी खिड़की के चक्कर लगाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं गलती वन विभाग की होने के बावजूद समस्या समाधान नहीं कर विभाग द्वारा सैलानियों को ही जबरन हड़काया जा रहा है। इसमें कोतवाली थाने के कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल है। शाम की पारी में अहमदाबाद से आए एक वेटनरी चिकित्सक की फैमिली के साथ वाहन नम्बर में गड़बड़ी होने के बाद गलती दुरुस्त कराने के दौरान वन विभाग और कोतवाली थाने के एक पुलिसकर्मी से उलटे पर्यटक फैमिली को ही हड़काया और इसका सैलानी ने विरोध जताया।
वहीं शिल्पग्राम स्थित पर्यटन बुकिंग विण्डो पर शाम की पारी में अजब नजारा देखने को मिला। रणथम्भौर भ्रमण के लिए आए आए सैलानियों को जहां तत्काल बुकिंग विण्डों पर कतार में खड़ा किया गया। वहीं एजेंटों को बुकिंग ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों ने ऑनलाइन खिड़की से ही फार्म लेकर चुपचाप तत्कालटिकट करवाकर वापस दिए। एजेण्ट आतेे और अपना फार्म देकर चुपचाप खड़े हो जाते, इसके बाद अंदर कार्यरत कर्मचारी अंदर से तत्काल विण्डों से टिकट बुक करवा कर वापस दे देते। वहीं  अगर विश्वस्त सूत्रों की मानें तो........Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...