बहरोड़। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर जागुवास चौक पर राजस्थान रोडवेज के ड्राइवर द्वारा शराब पीकर बस चलाने के विरोध में यात्रियों ने बस रुकवाई।उसके बाद परिचालक सुनील कुमार ने यात्रियों को दूसरी राजस्थान रोडवेज में बैठा कर रवाना किया। इस दौरान यात्रियों ने काफी देर विरोध की भावना जताई। ट्रैफिक पुलिस ने शराबी चालक सीकर निवासी बलराम को हिरासत में लेकर पुलिस थाने को सौंपा। जानकारी अनुसार सीकर से दिल्ली जाने वाली बस के चालक शराब के नशे में बस चला कर ला रहा था जिससे दुर्घटना होने का खतरा मंडरा रहा था।
रास्ते में बस ने कई जगह ओवरटेक किया और जिससे यात्री भयभीत होकर सफर कर रहे थे। क्योंकि बस दूसरे वाहनों से टकराने में बाल बाल बच रही थी। यात्रियों द्वारा सफर में चालक को बस रोकने के लिए बार-बार कहा जा रहा था। लेकिन चालक बस को नहीं रोक रहा था और यात्रियों ने........Read More
No comments:
Post a Comment