भरतपुर। डीग स्थित दिल्ली दरवाजा इलाके में रात्रि एक्सरसाइज करने को लेकर दोनों पक्ष में कहा सुनी हो गई कहासुनी पर इतना विवाद हो गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ। पथरा में एक पक्ष के 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए डीग अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पथरा में चौकी प्रभारी चोटे आ गई। जिसकी सूचना चौकी प्रभारी ने उच्च अधिकारी को दी और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। इस मामले में एक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।
जबकि दूसरे पक्ष ने अभी तक पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। क्षेत्र की चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों के योग को योग जिम में एक्सरसाइज करने जाते हैं। वह शनिवार को एक्सरसाइज करने को लेकर पहले कहासुनी हुई और बाद में मारपीट हुई दोनों पक्ष के घर जाकर घर वालों को घटना की जानकारी दी तो दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। करीब आधा घंटा के में दोनों पक्षों को लोगों के अलावा एसआई और 12 अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट आई।
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया। इस मामले में......read More
No comments:
Post a Comment