किसानों ने थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जैसलमेर। भारेवाला क्षेत्र की चारणवाला ब्रांच 0 आरडी से निकली शुमार माइनर शेखू वाला माइनर की लगातार बारी पिट जाने को लेकर किसानों ने जीरो आरडी पर अनिश्चितकालीन धरना दिया है। जल संगम उपभोक्ता के अध्यक्ष देवीलाल ने बताया कि सिंचाई अधिकारी अपनी मर्जी से पानी चला रहे हैं। जिसके चलते टेल तक पानी नहीं पहुंचता जिसके चलते रबी फसल की भी बुवाई नहीं हो पाई है। हमारे हक का पानी देने के लिए आयुक्त सिंचित क्षेत्र बीकानेर से मांग की थी पत्र क्रमांक 2009/ 23/10/18 इंदिरा गांधी नहर परियोजना के मुख्य अभियंता को रेगुलेशन वरीयता का सख्ती से पालन करने का आदेश भी दिया था। उसके बाद भी अधिकारियों के आदेश की पालना नहीं की जा रही है। वह किसानों को अपने हक का पानी नहीं दिया जा रहा है। वह अधिशासी अभियंता गोविंद सिंह द्वारा किसानों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। जिस के संबंध में......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...