जोधपुर। शहर के हाईकोर्ट रोड एक होटल पर देर रात फायरिंग हुई। झगड़े की वजह पता नहीं लगी। मगर माना जा रहा है किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। कार में आए हमलावरों ने एक युवक पर तलवार ओर बेसबॉल बल्लों से हमला किया। तब एक आरोपी युवक ने संभवत: देशी कट्टा निकाल फायर कर दिया। इससे मुल्जिम पक्ष का साथी युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं दूसरे घायल युवक के पैर में फ्रैक्चर होने के साथ सिर में पांच टांके आना बताया गया है। दो प्रकरण अलसुबह तक पुलिस ने दर्ज किए है। हमलावरों की पहचान की गई है। उदयमंदिर थाने के एसआई सलीम मोहम्मद ने बताया कि रात 11:30 बजे के आस पास अभिमन्यु सिंह नाम का एक युवक हाईक कोर्ट रोड स्थित होटल घूमर पर खाना खाने आया था। यहां पर वह खाना खाकर निकला था
और पेंमेंट देकर ज्यों ही बाहर आया तब एक कार में पांच लोग सवार होकर आए। इन लोगों के हाथ जैसा की बताया गया कि तलवारें डंडे ओर बेसबॉल बॉल के बल्ले थे। इन लोगों की अभिमन्यु से कुछ बोलचाल हुई और इन लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। उसका पैर फ्रैक्चर होने के साथ उसके सिर में चोट लगी है,जिससे चार पांच टांके लगे है। एसआई सलीम मोहम्मद के अनुसार संभवत: ओर युवक किसी अन्य से झगड़ा करने आए थे। इस बीच पांच आरोपियों में से एक ने देशी कट्टा निकाल कर फायर कर दिया। इससे उनके साथी रोहित वाल्मिकी को गोली उसका दाहिना गाल चीरते हुए निकल गई। गोली.22एमएम की बताई जाती है। दाहिने गाल और आंख के कुछ नीचे से वह जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों में रोहित वाल्मिकी फिलहाल पुलिस की हिरासत में उपचाराधीन है। अन्य आरोपियों की पहचान की गई है। एसआई सलीम मोहम्मद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में भी देशी कट्टा से गोली चलना प्रतीत हो र Readmore
No comments:
Post a Comment