तिजारा। मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय ईशरोदा के प्रांगण में पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों की दौड़, छात्राओं की दौड़, रस्साकसी, कबड्डी, छोटे बच्चों की बोरी दौड़ और मतदान सम्बंधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रस्साकशी में सीमा ग्रुप विजेता, मोनिका ग्रुप उपविजेता, कबड्डी में देशपाल 12वीं कक्षा ग्रुप विजेता, आशीष 12 वीं कक्षा ग्रुप उपविजेता, छात्रा दौड़ सीनियर में सिमरन प्रथम, जूनियर में अनामिका प्रथम, छात्रों की दौड़ में देशपाल प्रथम, सचिन द्वितीय, बोरी दौड़ में सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मतदान सामान्य ज्ञान में अनीशा प्रथम, निशा द्वितीय, शिवानी तृतीय रहीं। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामवासी रामनिवास, कृष्ण पी ओ पंचायत समिति तिजारा पदमचन्द, बी डी ओ सुशीला उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समस्त खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव के नेतृत्व में शारीरिक शिक्षक कुलदीप के दिशानिर्देश और समस्त स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न हुआ। अंत में विद्यार्थियों को फल वितरित किये गए। ReadMore
No comments:
Post a Comment