बयाना। सिख पंथ के प्रमुख गुरू गुरू नानक देव के 550 वें जयंती महोत्सव पर शुक्रवार को सिक्ख पंथ अनुयायियों की ओर से कस्बे के गुरुद्वारा में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जिसमें अन्य लोगों ने भी श्रद्धाभाव से भाग लिया। गुरूनानक देव जयंती महोत्सव पर गुरूद्वारे में तीन दिनों से आकर्षक रोशनी सजावट, फूलों की सजावट और श्री गुरुग्रंथ साहिब का पाठ चल रहा था। जिसका समापन शुक्रवार को प्रातः कड़ाह प्रसाद और शबद कीर्तन के साथ हुआ।
इस दौरान महिलाओं की ओर से भी भजन कीर्तन आदि प्रस्तुति दी गई और निशान साहिब का चोला बदला गया। तत्पश्चात दोपहर को गुरुद्वारे में गुरु के अटूट लंगर का भी आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं सहित अन्य लोगों ने भी पंगत की संगत में एक साथ बैठकर दाल सब्जी रोटी की भोजन प्रसादी पाई। अखंड पाठ समापन के दौरान बोले सो निहाल सत् श्री अकाल और वाहे गुरुजी दा खालसा वाहे गुरु जी दी फतह के जयकारे गूंज उठे थे और आतिशी बम पटाखे भी चलाए गए। ReadMore
No comments:
Post a Comment