जयपुर। राजधानी जयपुर में अजमेर पुलिया के पास देर रात एक तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस कार को करीब पचास मीटर तक घसीटती हुई ले गई। हादसे के बाद चालक और सवारियां मौके से भाग निकले। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर विधायकपुरी थाने पर खड़ी करवा दी है। मामले की जांच सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई साउथ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि देर रात करीब तीन बजे अजमेर पुलिया के पास तेज रफ्तार बस ने कार को साइड से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दोनों की मौत हो गई। पुलिस बस के नम्बरों के आधार पर चालक और खलासी की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि......Read More
No comments:
Post a Comment