कालाधन के कारोबारियों ने देश की अर्थव्यवस्था को किया चौपट

जयपुर कालाधन के कारोबारियों ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया और सरकार के दावे महज खोखले साबित होते हुए दिखाई दे रहे है, जी हां यह हम नहीं कहते यह तो आये दिन हो रहे खुलासे ही बयां कर रहे है किस तरह बोरो में बंद सोने चांदी और रूपये रेल मार्ग से होते हुए गुजरात की सीमा में पहुंचने वाले थे, लेकिन इसी दौरान ऐटीएस की टीम ने उन काले कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और हवाला के जरिये जा रहे कालेधन को पकड़ा।
राजधानी जयपुर में कल देर रात ऐटीएस ने आश्रम एक्सप्रेस में जयपुर अजमेर की संयुक्त कार्रवाई में करोड़ों की नकदी सहित सोने चांदी का जखीरा वरामद किया, यह पार्सल आश्रम एक्सप्रेस की बोगी में अहमदाबाद बुक होकर जा रहे थे जिसमे भारी मात्रा में सोना चांदी और करीब दो करोड़ की नकदी ले जाई जा रही थी, जिसे ऐटीएस ने मुखबिर सूचना पर संदिग्ध होने पर जयपुर स्टेशन पर ट्रैन से वरामद किया, यही नहीं आश्रम ट्रैन की बोगी में अजमेर में फिर से तलाशी ली जिसमें और भी चौकाने वाले खुलासे हुए, जयपुर में  6 बड़े-बड़े पैकेट मिले तो वहीं अजमेर में बोरो में भरकर जा रहे भारी मात्रा में पैसे नकदी और सोना चांदी मिले जिन्हे जब्त कर आयकर विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर संभला दिया, आखिर इतनी मात्रा में यह कालाधन हवाला के जरिये जाना बताया जा रहा है, यह दिल्ली से अहमदाबाद जाना बताया जा रहा है इसमें जो नाम सामने आये है उनकी पड़ताल की जा रही है, वहीं इस काले धन को लेकर कयास लगाए जा रहे है की प्रदेश में चुनावों के लिए यह कालाधन इस्तेमाल हो सकता है, आखिर यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी चुनावों में रेलमार्ग से ऐसे कई पार्सल बरामद हुए जिनका आजतक कोई खुलासा नहीं हो पाया, आखिर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है की यह तो मुखबिर की सूचना ठोस थी लेकिन ऐसे......read More 

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...