नकली घी के कारोबार से जुड़े 2 लोग गिरफ्तार

चौमूं। राजधानी की अमरसर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी के कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपी मनोहर सिंह और मुरलीधर को पुलिस ने राडावास गांव से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ  कर रही है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 नकली घी के पीपे और परिवहन के काम में लिया जाने वाले टेंपो को भी जब्त कर लिया है। पुलिस की सूचना पर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, टीम ने घी के सैंपल लेकर लैबोरेट्री भिजवा दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया टीम ने घी को नकली माना है वहीं अब पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर पूरे गिरोह को पकड़ने की कोशिश कर रही है। 
बताया जा रहा है कि नकली घी का पूरा कारोबार चौमू सामोद इलाके में बड़े स्तर पर होता है वही से यह आरोपी घी लेकर इलाके में सप्लाई करते थे। थानाधिकारी अरविंद सिंह की ने बताया कि दोनों आरोपी धनोता से टेंपो में नकली घी के पीपे लेकर आ रहे थे राडावास में बेचने की फिराक में थे पुलिस ने राडावास गांव में  इन्हें रोककर.......Read More

बस पलटने से एक कि मौत और 13 घायल

बालोतरा। सिणली में गवारियों के टांके से आगे ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली एक निजी बस पलट गई। बस के पलटने से उसमे सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 जने घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आस पास के गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को बस से बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक विक्रमसिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोतरा से बायतु जाने वाली निजी बस गवरियों के टांके से आगे सिणली के समीप संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गई।
बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बस में सवार भोपाराम पुत्र गोरधनराम उम्र 51 निवासी सिणली, लाधु पत्नी डालू जाणी उम्र 40 वर्ष निवासी वजावास, हरबू पत्नी बाबूजी उम्र 25 वर्ष सिणली, कमला पत्नी आसुराम प्रजापत उम्र 35 वर्ष सिणली, मोहनलाल पुत्र कोजाराम मेघवाल उम्र 65 तिलवाड़ा, पुरखाराम पुत्र धुंधलाराम देवासी उम्र 32 वर्ष, जतना पत्नी लालसिंह राजपुत उम्र 70 वर्ष सिणली, श्रवण पुत्र बाबूलाल उम्र 5 वर्ष सिणली, सोमा भभूताराम उम्र 65 वर्ष तिलवाड़ा, गंगाराम पुत्र नाथाराम मेगवाल उम्र 60 वर्ष तिलवाड़ा, मीरा प्रहलादसिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष सिणली, हरीश पुत्र गंगाराम उम्र 27 वर्ष जाट सिणली घायल हुए। जिसमें 4 गंभीर घायलों को.........Read More 

आंगनबाड़ी केंद्र पर ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन

अलवर ग्रामीण महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्र देवखेड़ा में एहसास प्रोजेक्ट के तहत, बच्चों के लिए आरडीएनसी मित्तल फाउंडेशन की तरफ से ड्रेस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ एससी मित्तल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र ऐसी जगह है जहां पर बच्चों के समग्र विकास हेतु गतिविधियों का आयोजन होता है। पढ़ने की आदतों के विकास होता है प्रोजेक्ट के तहत अलवर शहर में फाउंडेशन की तरफ से शालापूर्व शिक्षा हेतु इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने हेतु हम विभाग की पूर्णतया मदद करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रही महिला सुपरवाइजर मीनू त्रिपाठी ने कहा कि मित्तल फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्य वाकई शिक्षा जगत में एक ऐतिहासिक कदम है। 
डॉ एस सी मित्तल, अल्का मित्तल और उनकी समस्त टीम कों धन्यवाद देते हुए कहा कि इन केंद्रों में सराहनीय सहयोग किया है, विभाग आपके सहयोग से  इन केन्द्रों को आदर्श केंद्र बना पायेगा, अच्छी शुरुआत है। साथ ही हम लोग भी अब आपके साथ और ज्यादा मेहनत करके आंगनवाड़ियों के चहुंमुखी विकास पर ध्यान देंगे आप लोगों का साथ पाकर हमारा भी हौंसला बढ़ा है। स्वाक्षी संस्थान के सचिव शीशराम ने एहसास कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इस कार्यक्रम के तहत हम तीन ब्लॉक में सयुंक्त रूप से काम कर रहे हैं। फाउंडेशन की आजीवन ट्रस्टी अलका मित्तल ने बताया कि इस उम्र में बच्चों के विकास में माताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। सभी बच्चों की माताएं इस अवसर पर आई और अपने ही बच्चों के कार्यक्रम में बच्चों का हौंसला बढ़ाया, एहसास टीम की मेहनत की वजह से ही आज इन केंद्रों में बदलाव आने लगे हैं, टीम को धन्यवाद दिया।
मित्तल फाउंडेशन के सचिव गिरीश गुप्ता ने कहा कि माताओं को चाहिए कि बच्चों के नाखून, बालों की कटिंग समय-समय पर करवाये, घर आने पर बच्चों से उस दिन कराई गई पढ़ाई के विषय मे पूछताछ.....Read More

निर्वाचन विभाग ने की मंत्री के खिलाफ कार्यवाही

बांसवाडा। राजस्थान के बांसवाडा में मंत्री धनसिह रावत ने अपने भाषण में हिन्दुओं से मतदान करने कि मांग कि थी। कांग्रेस में मतदान मुस्लिम मिलकर करते है। तो आप हिन्दू भी भाजपा को वोट दो इस बयान पर निर्वाचन विभाग ने कार्यवाही कि है। आचार संहिता का उल्लंघन के मामले पर राजसथान सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज राज्य मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बांसवाड़ा एसडीएम पूजा पार्थ ने बताया कि कुछ दिन पहले एक वाटिका में कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राज्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा विवादित टिप्पणी की थी।
उस मामले को लेकर के निर्वाचन विभाग ने नोटिस भेजा था और एफ आई आर दर्ज करने के लिए कहा था जिस पर कार्रवाई की गई है और आगे अनुसंधान जारी है। मंत्री धनसिह के बयान पर गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने बांसवाडा दौरे पर आने के दौरान मीडिया को बताया.........Read More

भरतपुर में भाजपा सांसद और कार्यकर्ताओं की बैठक

भरतपुर। भरतपुर में कोटा के भाजपा सांसद ओम बिड़ला पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर उन्हें आगामी चुनाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए। इसके बाद भाजपा के मीडिया सेंटर में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और 3 राज्यों में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार फिर से बनाएगी साथ ही केंद्र की विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की भाजपा ने हमेशा ही विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा है। जबकि कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ मिथ्या आरोप लगा रही हैं। जिनके पास कोई सबूत नहीं है और जबकि भाजपा ने कांग्रेस पर सबूत सहित आरोप उस समय लगाए थे। जब कांग्रेस सत्ता में थी। ओम बिड़ला ने कहा कि चुनाव में हम आम जन तक पहुंच रहे हैं और 5 सालों के अंदर प्रदेश की भाजपा सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार ने आमजन के विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए किस तरह से काम किया।
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम हम कर रहे हैं और साथ ही जिले वाइज एजेंडा और पंचायत स्तर पर एक एजेंडा लेकर हम जा रहे हैं। साथ ही दूसरे सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि किसानों के फायदे के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला...........read More 

पॉलिथीन में मिला नवजात बालिका का शव

सांगोद। मंगलवार को सुबह प्रातः 8 बजे एक नवजात बालिका को झाड़ियों में फेंक कर चले गए। देवली थानाधिकारी अमरनाथ ने बताया कि मंगलवार सुबह देवली के उपखण्ड गांव की राड़ी में सुबह गाय चराने वाले व्यक्ति ने हमारे को दूरभाष पर सूचना दी कि एक पॉलिथीन में नवजात बालिका का झाड़ियों में शव पड़ा हुआ है। जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस स्टाफ के झाड़ियों में से पुलिस ने नवजात बालिका का शव बहार निकाला देखा तो मरा हुआ और नवजात का प्लास्टिक की पॉलीथिन थैली में लिपटा हुआ था।
उसको सांगोद महाराज काशीपुरी चिकित्सालय लाया गया। जहां पर मेडिकल बोर्ड द्वारा उसका पोस्टमार्टम कर शव देवली के थानाधिकारी सुपुर्द कर दिया मेडिकल बोर्ड में डॉक्टर सांगोद चिकित्सा प्रभारी ओ पी सामर बृज बिहारी मीणा बालू हेड़ा महिला चिकित्सक डॉ ममता मीणा ने.....Read More 

मोबाइल पर्स छीनने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

कालवाड। करधनी पुलिस ने सोमवार को राह चलते लोगों से मोबाइल पर्स छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने दर्जनभर से अधिक वारदात करने की बात स्वीकारी। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता के आदेश पर एडीसीपी रतन सिंह के निर्देश पर झोटवाड़ा एसीपी आस मोहम्मद की देखरेख में टीम गठित की गई। इस पर पुलिस ने जितेंद्र वर्मा और जीतू उम्र 20 साल पुत्र शंकरलाल बलाई रवि वर्मा उम्र 22 साल पुत्र पांचू राम निवासी सारंग का बास को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों से गिरफ्तार वारदात में एक बाइक, 7 मोबाइल आदि चुराए हुए सामान बरामद किए गए। घटना के बाद आरोपी जितेंद्र वर्मा अपने घर में बने कमरे में बाइक को छिपा देता था और अभी जहां सबसे ज्यादा भीड़ होती थी। वहीं वारदात को अंजाम देता था। दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड है। गिरफ्तार किए गए आरोपी.......Read More

आरोपी छात्र को भेजा गया बाल सुधार गृह

शेरगढ़। पुलिस थाना क्षेत्र में एक गांव की स्कूल में पढ़ रही छात्रा के साथ अश्लील फोटो ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दस्तयाब कर बाल सुधार गृह भिजवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिग पुत्री कक्षा दसवीं में पढ़ रही है। करीब छ माह पूर्व स्कूल के बाथरूम में कक्षा बारहवीं के एक छात्र ने उसे अश्लील फोटो खींच लिए। उसके बाद उसे ब्लैकमेल करके देह शोषण करता रहा। आरोपी ने 13 अक्टूबर की रात्रि को पीड़ित छात्रा के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म......Read More

रेलवे की फाटके बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण

पाली। जिले के सबसे बड़े उपखण्ड मारवाड़ के मुख्य नगर से होकर गुजर रही दो रेलवे फाटक ग्रामीणों और वाहन वालों के लिए मुसीबत की कड़ी बनती जा रही है। बीते साल भर से एलएनटी विभाग ने ब्रॉड गेज बड़ी लाइन निकालनी शुरू की तभी से क्षेत्रवासियों ने ओवरब्रिज की मांग उठाई लगातार तीन महीनों तक ग्रामीणों ने ज्ञापन पर ज्ञापन और धरना प्रदर्शन परंतु क्षेत्रीय विधायक में अपने निजी स्वार्थ के चलते इस ओवर ब्रिज की मांग नहीं मनी। चार लाख की आबादी इस उपखंड में है। सभी ग्रामवासी ग्रामीणों और वाहन वालों को इन्हीं फाटकों के अंदर से होकर गुजरना पड़ता है।
जो अक्सर बंद रहती है। प्रातः 6 बजे से 10:00 बजे तब तो लंबे-लंबे जाम लग जाते हैं। मारवाड़ जंक्शन मुख्यालय की यह मुख्य समस्या है। इस समस्या को क्षेत्रीय विधायक द्वारा अनदेखी की गई। ग्रामीणों ने बताया कि आगामी चुनाव में जनता इसका जवाब देगी अजमेरी फाटक जोधपुरी फाटक मारवाड़ जंक्शन के लिए और वाहन वालों के लिए, ग्रामीणों के लिए भयंकर सिरदर्द बनी........Read More

देशी शराब से भरा टैंकर पलटा

नारायणपुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बामनवास काकड़ के पास मुण्डावरा से थानागाजी बाईपास रोड पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे अलवर से नवलगढ सीकर जा रहा एक कैंटर गाडी देशी शराब से भरी हुई और दूसरे वाहन के कट मारने से सडक किनारे पलट गई। गाडी पलटने की आवाज़ सुनकर गांव और आसपास के राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर देखा और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर कैटर गाडी से चालक विरेन्द्र कुमार पुत्र बाबूलाल गौस्वामी 27 साल और परिचालक सिनाद पुत्र दिलबर अली निवासी चिडावा झुंझुनू को बाहर निकाल कर नारायणपुर चिकित्सालय लाकर परिचालक का इलाज करवाया गया। जिसके चेहरे और सिर में चोट लगी है। उसके बाद पुलिस जाब्ता शराब से भरा कैंटर के पास सुरक्षा कर रही है।
जिसकी सुचना पुलिस ने आबकारी विभाग और संबंधित अधिकारियों को दी गई। गौरतलब है कि एक कैंटर गाड़ी आरजे 18 जीए 4124 अलवर से मंगलवार को शराब भरकर नवलगढ के लिए रवाना हुई थी। बामनवास कांकड बाई पास रोड पर कैंटर गाडी और दुसरी लोडिंग गाडी साथ चल रही थी कि लोडिंग गाडी ने कैंसर के कट मार दिया। जिससे उसकी दिशा ही बदल गई और सडक किनारे पलट गया। चालक विरेन्द्र कुमार ने बताया........Read More

मारवाड़ उपखंड महिला चिकित्सक के अभाव में महिलाओं को हो रही भारी असुविधा

पाली। मारवाड़ जिले की सबसे बड़ी विधानसभा मारवाड़ के ऊपखण्ड मुख्यालय के राजकीय चिकित्सालय पर आज तक एक भी महिला चिकित्सालय नही होने से पूरे मारवाड़ में भारी आक्रोस है। मारवाड़ विकास समिति और जन समूह ने बार बार इस समस्या को उच्च अधिकारियों चिकित्सा पी एम ओ जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को ज्ञापन और आवेदन किये और कई सालों से मांग उठती रही। परन्तु ना विधायक ना ही अधिकारियों ने ध्यान दिया। आज भी सैकड़ों प्रसूति महिलाओं को 60 km दूर जिला मुख्यालय अस्पताल जाना मजबूरी है। प्रशासन के.........Read More

भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली कमल जागरूकता रैली

रायपुर। मारवाड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमल जागरूकता वाहन रैली का आगाज किया। रैली मेला चौक गणेश मंदिर से रवाना हुई और मुख्य बाजार से होकर हाईवे स्थित मनोकामना बालाजी मंदिर पहुंची। बालाजी मंदिर पर संत देव कुमार दास जी का आशीर्वाद लिया । रैली में बाइक सवार भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मतदान की अनिवार्य रूप से मतदाताओं को जागरूक करने को कहा। रैली में......Read More 

मिलावटखोरों पर खाद्य और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

किशनगढ़बास। खबर का हुआ असर हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग खबर का शीर्षक मिलावट खोरों ने अलवर जिले की प्रसिद्ध कलाकंद और सरसों के तेल की मिठास को फीका कर दिया है। खाद्य और स्वास्थ्य विभाग रसूखदारों के आशीर्वाद से अलवर जिले के किशनगढ़ बास, खैरथल और इस्माइलपुर सहित मेवात क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिलावट खोरी का गोरख धंधा चल रहा है। खबर bts ने खबर को प्रमुखता से लेकर दिखाया और खबर लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को किशनगढ़ बास क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए। मिलावटी दूध और कलाकंद को मौके पर ही नष्ट करवाया।
खाद्य और स्वास्थ्य विभाग के दल ने डॉ .एस.एस अग्रवाल और सीएम एचओ के निर्देशन में खाद और सुरक्षा अधिकारी हारून खान, किशोर गोयल ने किशनगढ़बास उपखंड क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर स्थित मैसर्स महबूब मिल्क डेयरी पर छापा मारा जिसमें निर्माण कार्य हेतु रखें दूध में मक्खियां और कीड़े पड़ थे। इसके अलावा दूध में खटास और दूषित होने के कारण करीब 100 लीटर दूध और 40 किलो दूषित कलाकंद को मौके पर नष्ट करवाया गया। मिलावट की आशंका..........Read More 

अनियंत्रित बस पलटी दर्जन भर यात्री घायल

बालोतरा। सिणली में गवारियों के टांके से आगे ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली एक निजी बस सांय काल पलटी खा गई। बस के पलटने सेउसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 जने घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आस पास के गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक विक्रमसिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोतरा से बायतु जाने वाली निजी बस गवरियों के टांके से आगे सिणली के समीप संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गई। बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जबकि बस में सवार भोपाराम पुत्र गोरधनराम उम्र 51 निवासी सिणली, लाधु पत्नी डालू जाणी उम्र 40 वर्ष निवासी वजावास, हरबू पत्नी बाबूजी उम्र 25 वर्ष सिणली, कमला पत्नी आसुराम प्रजापत उम्र 35 वर्ष सिणली, मोहनलाल पुत्र कोजाराम मेघवाल उम्र 65 तिलवाड़ा, पुरखाराम पुत्र धुंधलाराम देवासी उम्र 32 वर्ष, जतना पत्नी लालसिंह राजपुत उम्र 70 वर्ष सिणली, श्रवण पुत्र बाबूलाल उम्र 5 वर्ष सिणली, सोमा भभूताराम उम्र 65 वर्ष तिलवाड़ा, गंगाराम पुत्र नाथाराम मेगवाल उम्र 60 वर्ष तिलवाड़ा, मीरा प्रहलादसिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष सिणली, हरीश पुत्र गंगाराम उम्र 27 वर्ष जाट सिणली घायल हुए। जिसमें 4 गंभीर घायलों को........Read More

राहुल गांधी ने उज्जैन में जनसभा को किया संबोधित

मध्य प्रदेश। उज्जैन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं झूठे वादे नहीं करता चुनाव के 10 दिनों के भीतर, कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के किसानों का ऋण माफ कर देंगे और यदि मुख्यमंत्री बहाने बनाने लगेंगे, तो कांग्रेस का एक और मुख्यमंत्री ऋण माफ कर देगा।' 
उन्होंने कहा, 'किसी ने मुझे बताया कि कुंभ मेले में भ्रष्टाचार हुआ और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। सीबीआई निदेशक रात में 2 बजे हटा दिए गए, सीबीआई जांच कैसे करेगी?' राहुल ने कहा कि शिप्रा नदी की सफाई पर 400 करोड़ रुपए खर्च किए गए, लेकिन इस पानी को देखें। यदि कोई मंत्री इस पानी को पीता है, तो वह बेहोश हो जाएगा।
राहुल ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर राफेल डील की जांच करने जा रहे थे। दूध का दूध, पानी का पानी हो जाता। डर के मारे चौकीदार ने सीबीआई डायरेक्टर को रात 2 बजे हटा दिया। उन्होंने कहा कि........Read More

डॉक्यूमेंट्री फिल्म हिस्ट्री ऑफ गानेराव को लेकर ग्रामीणों में उत्साह

पाली सादड़ी कस्बे घाणेराव के इतिहास को लेकर बन रही डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म दी ग्रेट हिस्ट्री ऑफ घाणेराव चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें घाणेराव शासकों मेड़तिया वंश की शरुआत मारवाड़ में ठिकाने गांव का महत्व शासकों की जीवनी भौगोलिक परिस्तिथि पर बनाई जायेगी जिसमें घाणेराव रावला सहित आस पास का शिन दर्शाए जा रहे है जो देश और विदेश में ये फिल्म दिखाई देगी फ़िल्म को लेकर फ़िल्म निर्माता और निर्देशक जय सिंह सोकडा भारी उत्साहित है।  उनका कहना है घाणेराव शासकों का इतिहास में बहुत बड़ा योगदान है जो इस फ़िल्म के जरिए हम देश और दुनिया को दिखाएंगे जिससे इतिहासकारों सहित.........Read More

घरेलु झगड़े के चलते बुजुर्ग ने लगाई फांसी

कोटा बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की आस्था नगर काॅलोनी में घरेलू झगड़े के कारण सोमवार को एक व्यक्ति ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के तेगड़ा रोड़ आस्था नगर निवासी भूपेंद्र गुप्ता (55) पुत्र प्रेमचंद्र गुप्ता ने पारिवारिक कलह के चलते अपने घर के दरवाजे लगा कर चोक में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 
घटना के बाद परिजनों ने मृतक के शव को फांसी से उतार कर उसे एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर बोरखेड़ा थाना पुलिस ने.........Read More

अंडरवर्ल्ड डॉन के भाई को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पांच पुलिसकर्मी ससपेंड

मुम्बई। ठाणे की जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पांच पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है। ठाणे पुलिस कमिश्नर विवेक फन्सलकर ने एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दी है। एक दिन पहले हॉस्पिटल जाने के दौरान इकबाल कासकर का एक कार के अंदर बैठकर बिरयानी खाने का वीडियो सामने आया था। इकबाल को फिरौती के एक मामले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार किया था।
इन पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड
जिन पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया हैं उनमें सब इंस्पेक्टर रोहिदास पवार, कांस्टेबल पुंडलिक काकाडे, विजय होलौर, कुमार पुजारी और सूरज मानवार शामिल हैं। ये पांचों ठाणे पुलिस के लोकल आर्म डिपार्टमेंट में तैनात हैं। 
पुलिसवालों पर आरोप
यह घटना गुरुवार की है। जब कासकर को ठाणे सेंट्रल जेल से ठाणे सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था। उस दौरान इकबाल कासकर को एक कार में बिरयानी खाने के लिए दी गई। इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और यह कार्रवाई हुई। जॉइंट पुलिस कमिश्नर मधुकर पाण्डेय ने कहा,"जांच में सामने आया कि पवार और उनकी टीम ने सही से काम नहीं किया है। इसलिए हमने उन्हें और उनकी टीम को सस्पेंड कर दिया है।"
इन तीन मामलों में अरेस्ट है इकबाल कासकर
पहला केस: 18 सितंबर 2017 को कासकर को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इकबाल को एक बिल्डर से जबरन उगाही और धमकी देने के आरोप में मुंबई में मौजूद उसकी बहन के घर से अरेस्ट किया गया था। इकबाल के अलावा 4 और लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
दूसरा केस: इकबाल पर दूसरा केस 24 सितंबर 2017 को मुंबई के दो ज्वैलर्स गौतम जैन और उनके पार्टनर निर्मल की शिकायत पर दर्ज हुआ था। दोनों ने कासकर पर मुमताज नाम के एक शख्स के जरिए पैसा मांगने और 8 लाख रुपए का गोल्ड लूटने का आरोप लगाया था।
तीसरा केस: इकबाल कासकर ने एक बिल्डर से 3 करोड़ देने के लिए दबाव बनाया था। बिल्डर ने साल 2015 में गोराई में 38 एकड़ जमीन खरीदी थी। डील के तहत उसने जमीन के मालिक को टोकन मनी के रूप में 2 करोड़ रुपए दिए और डॉक्युमेंट्स तैयार कराए। इसके कुछ दिनों बाद जमीन के मालिक ने इसकी दोगुनी कीमत मांगनी शुरू कर दी, जिसके बाद पीड़ित बिल्डर ने सिविल केस फाइल कर दिया। जमीन के मालिक ने बिल्डर से छुटकारा पाने के लिए इकबाल कासकर से कॉन्टैक्ट किया। इसके बाद इकबाल ने बिल्डर को फोन कर उसे धमकाना.......Read More

दुष्कर्म के आरोपी ने किया भागने का प्रयास किया

मेड़ता सिटी नागौर जिले के मेड़ता सिटी में न्यायालय में पेश करने लाए गए एक दुष्कर्म के आरोपी ने सोमवार को भागने का प्रयास किया, इससे एक बार मौके पर मौजूद पुलिस जाब्ते में हड़कम्प मच गया। भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को पुलिस ने कुछ दूर पीछा कर धर दबोचा। न्यायालय में पेश करने पर आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए गए। सूत्रों के अनुसार मेड़ता रोड पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी रामचन्द्र को पुलिस आज मेड़ता न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर आई, लेकिन आरोपी ने मौका पाकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूरी पर ही मेड़ता रोड पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। गौरतलब हैं कि ग्राम खेडुली में एक नाबालिग लड़की के साथ......Read More

मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

कोटा मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने कोटा एसपी दीपक भार्गव के निर्देश पर कोटा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में बाल श्रमिकों को कराया मुक्त वहीं कोटा में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने सोमवार को बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुल अलग-अलग थानों से 35 बच्चों को मुक्त करवाया है। वहीं मानव तस्करी यूनिट की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 
कोटा में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने सोमवार को बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए 10 बच्चों को महावीरनगर थाना क्षेत्र से मुक्त करवाया है। बच्चों की उम्र 9 से 17 साल तक है और सभी कोटा के आसपास और बाहर के रहने वाले हैं। टीम ने चाइल्ड लाइन की मदद से उद्योग नगर महावीर नगर विज्ञान नगर आरके पुरम अनंतपुरा, विज्ञाननगर आदि कई कोटा के थानों में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले काफी दिनों से क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक संस्थानों पर बालश्रम करवाने की सूचना मिल रही थी जिसको देखते हुए पहले इन पर निगाह रखी गई सूचना की पुख्ता होने के बाद चाइल्ड लाइन के सदस्यों के साथ टीम के साथ छापा मारकर इन बच्चों को आजाद करवाया। 
टीम अधिकारी चंचल यादव मानव तस्कर यूनिट एएसआई ने बताया कि त्यौहारों के मद्देनजर कोटा शहर में लगातार कार्रवाई जारी है। कोटा शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में होटल पर काम कर रहे बच्चे, मेडिकल दुकानों पर काम कर रहे बच्चे, ढाबों पर काम कर रहे बच्चे, मिस्त्री की दुकान पर काम कर रहा है बच्चे मामूली मजदूरी या भोजन देने के एवज में इन नियोक्ताओं के यहां काम कर रहे थे। उन्होंने बताया.........Read More

नाकाबंदी के दौरान इनोवा कार से डोडा पोस्त बरामद

सिरोही। पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में विधानसभा चुनाव को लेकर मादक पदार्थ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रोहिडा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक लजगरी इनोवा कार से करीब 244 किलोग्राम डोडा का चूरा बरामद किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस नाकाबंदी चल रही थी जिसपर पुलिस को देखते ही गाड़ी में सवार दोनो तस्कर झाड़ियों की तरफ भागे और पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से डोडा बरामद हुआ साथ ही.......Read More

सरकरी महिला टीचर की सरेआम गोली मारकर हत्या

दिल्ली में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि लगातार बढ़ता जा रहा है। गोली चलना तो आम बात हो चुकी है। सोमवार सुबह 38 साल की सुनीता अपनी स्कूटी से स्कूल में ड्यूटी के लिए निकली थी। सुनीता मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है और शादी के बाद इन दिनों दिल्ली के बवाना में अपने ससुराल में रह रही थी। बवाना के अपने घर से हरियाणा में ओचंडी बोर्डर के पास फ़िरोज़ स्कूल की ड्यूटी के लिए निकली थी। बवाना में मेन सड़क पर पुलिस चौकी से थोड़ी ही दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने सुनीता को गोली मार दी। दो गोली सुनीता की छाती में लगी और सुनीता को तुरंत पास के ही महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में एक शख्स लेकर पहुंचा। डॉक्टर ने महिला को मृत पाया और पुलिस को सूचना दी। 
सुनीता को गोली किसने मारी हमलावर कितने थे और किस वाहन से आए थे कोई भी ऐसा नहीं बता पा रहा है, जो शख्स अस्पताल में सुनीता को लेकर आया वह भी अज्ञात था साथ ही सुनीता के जो परिजन अस्पताल में पहुंचे उन्होंने मीडिया से बात.........Read More

राम मंदिर को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल

उत्तरप्रदेश। लखनऊ, राम राज स्थापना महामंच के सहयोग से राम मंदिर निर्माण हेतु सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया। इस उपवास में पूर्व पुलिस महानिदेशक होम गार्ड, डॉक्टर सूर्य कुमार ने भी उपवास रख कर अपना समर्थन दिया।
राम मंदिर निर्माण हेतु सामूहिक उपवास का आयोजन करके सरकार को यह बताने का प्रयास किया गया कि जिस प्रकार एससी एसटी एक्ट, तीन तलाक आदि मामलों को अध्यादेश लाकर लागू कर दिया गया उसी प्रकार अध्यादेश लाकर राम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए इसी के विरोध में 1 दिन का उपवास दोनों हिंदू और मुस्लिम प्ले रखकर किया दोनों लोगों ने बताया राम मंदिर का.......Read More

अयोध्या विवाद पर सुनवाई टली

दिल्ली अयोध्या की राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि को तीन भागों में बांटने वाले 2010 के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सोमवार को एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई। अब इस मामले में अगले साल जनवरी तक नई तारीखों का फैसला किया जा सकता है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसफ की पीठ इस मामले में......Read More

डम्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

बहरोड़। रास्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर जागुवास चौक पर डम्पर से बाइक को टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार मृतक के शरीर के चिथड़े-चिथड़े हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहूंचकर मृतक के शव को एम्बुलेंस से मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मृतक के मोबाइल के आधार पर शव के शिनाख्त करने के प्रयास में लगी है। दुर्घटना के समय बाइक सवार युवक जागुवास की तरफ से हाइवे का कट पार कर नीमराणा की तरफ जा रहा था। कट पार करते ही पीछे से तेज गति से आ रहे डम्पर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटनास्थल पर मौजूद.......Read More

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

अलवर। रेलवे ट्रेक पर सोमवार सुबह तिजारा पुलिया के नीचे आश्रम ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार  बहादरपुर हाल निवासी कर्मचारी कॉलोनी विजय आहूजा पिता जवाहरलाल आहूजा उम्र 51 वर्ष अलवर वाहिनी चलाता था l जीआरपी थाना पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया l थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल कैलाश चंद ने बताया कि सुबह स्टेशन मास्टर से सूचना मिली की तिजारा फाटक रेलवे ट्रैक के समीप आश्रम ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया जिसकी शिनाख्त बहादरपुर हाल निवासी कर्मचारी कॉलोनी के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार........Read More

विधिक चेतना और लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन

झुंझुनूं सूरजगढ़ स्थित आरकेजेके बरासिया कॉलेज में मेगा विधिक चेतना और लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन का किया गया। जिसका शुभारंभ राजस्थान उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक ने किया। इस मौके पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक जैन, झुंझुनूं के जिला और सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना तथा जिला कलेक्टर दिनेश यादव सहित अन्य न्यायायिक, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पुस्तक का विमोचन किया। वहीं कृष्णा ग्रुप की बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जो समाज को आईना दिखाते हुए बेटों और बेटियों के भेदभाव को मिटाने के लिए थी। 
इस अवसर पर परी और पलक दो बेटियों ने अपना जन्म दिन अतिथियों के साथ केक काटकर मनाया। सराहनीय और उत्कृष्ठ कार्य करने पर महिला और बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनियां का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। शिविर के दौरान पीड़ित प्रतिकर योजना के साथ-साथ........Read More

हनुमान बेनीवाल की जयपुर में हुंकार रैली

झुंझुनूं जयपुर में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की हुंकार रैली हो रही है। जिसमें शेखावाटी से बड़ी संख्या में लोग उनकी रैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए है। झुंझुनूं की बात करें तो यहां से किसान नेता राजेंद्र फौजी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियों में सवार होकर उनके समर्थक और कार्यकर्ता रवाना हुए है। राजेंद्र फौजी ने सभी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद खुद भी सभा में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए। आपको बता दें कि........Read More

सीएलजी की बैठक में छाया सीसीटीवी कैमरों का मुद्दा

नारायणपुर। स्थानीय थाना पुलिस में रविवार को थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों के साथ थाना परिषर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आदर्श अचार संहिता का पालन करते हुए अपराधिक तत्वों पर निगरानी रखने तथा अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास बनाए रखने के लिए पुलिस को तुरंत सुचना देने की बात कही। कस्बे में असामाजिक अपराधियों की गतिविधि को रोकने के लिए सीएलजी सदस्यों के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और कस्बे की मुख्य सड़क मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण हटवाने जैसे बाते रखी गई। 
थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे बाजार की मुख्य सड़क मार्ग पर लगा दीए जाए तो असामाजिक तत्वों और अपराधियों को पकड़ने और पहचान करने में पुलिस को सहाय मिलेगी तथा अपराधी पकड़े जायेंगे। कस्बे की महिला बीएड काॅलेज में बीएड करने आने वाली छात्रध्यापिकाओं को सूनसान रोड होने पर उनको असामाजिक तत्वों द्वारा गलत हरकत कर के चले जाते है। कैमरे लगने से.........Read More

बोलेरो में आग लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत

शाहपुरा। मनोहरपुर थाना इलाके के दौसा स्टेट हाइवे स्थित रतनपुरा मोड़ के पास देर रात एक बोलेरो कार में अचानक आग लग गई। आग से जंहा बोलेरो पूरी तरह जलकर खाक हो गई वहीं बोलेरो में सवार एक जने के मौत हो गई। हालांकि अभी आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नही चल पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि शार्ट सर्किट को ही आग लगने का कारण माना जा रहा है। मृतक की पहचान इसरावली रतनपुरा निवासी शिव कुमार शर्मा के रूप में हुई है। इधर आग की सूचना पर पुलिस अधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और दमकल की......Read More

छठे दिन भी धरने पर डटे रहे हजारों ग्रामीणों

भींडर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -76 पर शीशम की घाटी अंडरपास की मांग को लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा छठे दिन भी धरना निरन्तर जारी रखा गया। अंडरपास मांग संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व ग्रामीणों द्वारा शीशम की घाटी अंडरपास को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सामने मांग उठाई गई। जिस पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के विशिष्ट दल के निष्पक्ष इंजीनियरों द्वारा पुनः सर्वे किया गया। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक शिशम की घाटी अंडरपास की मांग को वाजिब और जायज बताया। साथ ही सिफारिश में बताया गया कि हरिप्रिया पेट्रोल पंप मधुफला के पास प्रस्तावित अंडरपास का ज्यादा महत्व नही बताया और उसे शिफ्ट कर शीशम की घाटी गाड़वा रोड पर बनाना बताया है। लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पुनः सर्वे की रिपोर्ट जारी हुए 55 दिन व्यतीत होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
ग्रमीणों की मांग को निरंतर अनसुना किया जा रहा है। रविवार धरने प्रदर्शन में शीशम की घाटी अंडरपास की मांग और समर्थन में स्थानीय ग्राम पंचायतें जो इस अंडरपास से लाभान्वित होंगी उनके जनप्रतिनिधि द्वारा भी सहमति और अपना समर्थन पत्र शीशम की घाटी अंडरपास संघर्ष समिति को धरना स्थल पर आकर सोपे गए। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सरपंच-मेड़ता, श्रीमति कंचन कुंवर पति खेमसिंह, बिछड़ी से बाबूसिंह, तुलसीदास की सराय से वेणीराम गमेती, डबोक से शंकरलाल पालीवाल, गुडली से दूदा राम डांगी और मावली भाजपा मंडल के अध्य्क्ष जवानसिंग और बिछड़ी पूर्व सरपंच कमल सिंह इत्यादी।  
प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और ना ही संघर्ष समिति को कार्रवाई से स्पष्ट अवगत कराया गया। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि 18 से 20 गांव के ग्राम वासियों जिसमें विद्यार्थी, महिलाएं, बुजुर्ग ग्रामीण इत्यादि को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अंडर पास को लेकर अपनी रोजी-रोटी छोड़ कर ग्रामीण इसके लिए धरने पर बैठे हुए हैं।
धरने के छठे दिन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार करने और अपने रिश्तेदारों,संबंधियों,पड़ोसी ग्राम वासियों द्वारा भी मतदान......Read More 

वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ ज्योति किरण आई सीकर

सीकर। वित्त आयोग अध्यक्ष डॉक्टर ज्योति किरण ने रविवार को सीकर के तोदी नगर स्थित विद्या भारती स्कूल में भाजपा कार्यकर्ता, विधायक, सांसद, चुनाव आयोग अध्यक्ष, चुनाव संचालन समिति, और मंडल अध्यक्षों की बैठक ली इस बैठक के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा चुनाव की दृष्टि से सभी विधानसभा क्षेत्रों में सक्रियता के साथ चुनाव में उतर रही है। उनकी पहली प्राथमिकता शक्ति केंद्रों को मजबूत करना, दूसरी प्राथमिकता चुनाव संचालन की व्यवस्था देखना और तीसरा सबसे निचले स्तर पर जाकर जनप्रतिनिधियों के साथ अपना संवाद स्थापित करना है। इसी के चलते हुए रविवार को वो सीकर आई हैं और आगे की रणनीति बनाने में जुटी हुई है। चुनावी मुद्दों को लेकर सभी लोगों से संवाद कर रही है और हमारे कराए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
इसके लिए हमने कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियां कर ली है। सीकर में कार्यकर्ताओं में एक बड़ा जोश देखा जा रहा है और यह जोश देखकर लगता है कि आगामी विधानसभा चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा। मत पेटियों तक जाने के लिए यह हमारी यात्रा सुखद यात्रा होगी और इस यात्रा में हम..........Read More 

परशुराम सेना के स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

जोधपुर। राष्ट्रीय परशुराम सेना के संस्थापक संयोजक घेवर चंद सारस्वत ने कहा कि ब्राह्मण समाज को संरक्षण और सुरक्षा देना परशुराम सेना जारी रखेगी ।उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से समाज का जो व्यक्ति ध्यान रखेगा उसकी मदद में संगठन पीछे नहीं रहेगा। सर्किट हाउस रोड स्थित प्रजापति नोहरे में स्नेह मिलन समारोह में उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर सरकारें ब्राह्मण समाज की उपेक्षा कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्होंने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री घनश्याम तिवाड़ी ने ब्राह्मणों के लिए 14% आरक्षण देने का फार्मूला तैयार किया है। जिसे लागू करने की मांग रखी।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि ब्राह्मण समाज के सभी सगठन एक होकर कार्य करेंगे तो शक्ति का संचार होगा। उन्होंने कहा कि संगठन समाज के हितों में योजना बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का कार्य जारी रखेगा। युवा नेता विकास शर्मा ने कहा कि.........Read More

संदिग्ध अवस्था में मिला ऑटो चालक का शव

जैसलमेर। शहर में मुख्य मार्ग पर ऑटो चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। लोगो ने सोमवार सुबह जब ऑटो के अंदर शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक पुरुषोत्तम ने देर रात दोस्तो के साथ शराब पी और दोस्तो को ऑटो में घर छोड़कर अपने घर के लिये रवाना हुआ। लेकिन अलसुबह उसका शव LIC कार्यालय के सामने मुख्य.......Read More 

सर्दी की आहट के साथ ही गुड़ की बिक्री शुरू

अलवर। शरद ऋतु के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुरानी परंपरा और रीति-रिवाज के अनुसार बरेली का गुड़ की बाजारों में बिक्री परवान पर है। एलोपैथिक और आयुर्वेद के मुताबिक भोजन के पश्चात दूध में गुड़ मिलाकर सेवन करने से रक्त शोधन का काम करता है। साथ में यह बहुजन को सुपाच्य भी करता है। पुरानी परंपरा के आधार पर आज भी हर वर्ग सर्दी के मौसम में भोजन के पश्चात गुड़ का उपयोग करते हैं। साथ में गुड से निर्मित तिल पापड़ी लड्डू बनाकर शरीर को शक्ति और ताकत प्रदान करने के लिए हर घर में मुख्य रूप से चीनी की जगह गुड़ का उपयोग करते हैं।
मालाखेड़ा अलवर ग्रामीण राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कस्बे लक्ष्मणगढ़ खेड़ली में इन दिनों भेली वाला गुड 35 किलो और कानावत पड़ी वेपीडी वाला गुडी 35 किलो है। लेकिन दुकानदार बताते हैं भेली वाला गुड गन्ने के रस से बनाया जाता है। शुद्ध गुड है जब की पेडी वाला गुड में कुछ.........Read More

मंत्री जी के बेबाक बोल, हिंदू-मुस्लिम वोट पर दिया विवादित बयान

राजस्थान सरकार में पंचायत राज राज्य मंत्री धनसिंह रावत इस वीडियो में कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बता रहे हैं और सभी हिंदुओं को बीजेपी को वोट देकर प्रचंड बहुमत से जिताने की बात कह रहे हैं. राजस्थान के चुनावी समर में राजनीतिक दलों और नेताओं में वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी बीच पिछले दो दिनों से बीजेपी सरकार के एक मंत्री का विवादास्पद वीडियो वायरल हो रहा है. राजस्थान सरकार में पंचायत राज राज्य मंत्री धनसिंह रावत इस वीडियो में कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बता रहे हैं और सभी हिंदुओं को बीजेपी को वोट देकर प्रचंड बहुमत से..........Read More

ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर एक की मौत

राजगढ़। रैणी-माचाडी सड़क मार्ग पर स्थित भगत का बास के समीप रविवार को ट्रैक्टर ट्रॉली ने लापरवाही से चलाकर जीप को टक्कर मार दी। जिससे जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक जीप चालक का सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। बबेली निवासी ब्रजकिशोर मीना पुत्र हरसहाय मीना ने रिर्पोट पेश कर बताया कि रविवार की सांय उसका छोटा भाई भागचंद मीना माचाडी से जीप लेकर अपने गांव बबेली आ रहा था। तभी भगत का बास भौमिया मंदिर के सामने रैणी रोड पर पहुंचा तो रैणी के ओर से आ रहे आयशर ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी।
जिससे भागचंद मीना के शरीर पर गंभीर चोंटे आयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जिसकी सूचना पर राजगढ़ पुलिस और मृतक के परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले रविवार को राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। जहां............Read More 

मेडिकल टीम ने मेवाती ढाणी किया निरीक्षण

सिकराय। उपखंड क्षेत्र के सिकन्दरा के मेवाती वाली ढाणी में बीमार लोगों की आये दिन संख्या बढती ही जा रही है। ऐसे मैं बीमार लोग हॉस्पिटल जाकर जांच करवा रहे हैं तो कुछ लोगों को डेंगू बुखार पॉजिटिव आ रहा है। डेंगू मरीजो का इलाज जयपुर के अस्पतालों में चल रहा है ओर कुछ लोग बांदीकुई के अस्पतालों मैं अपना इलाज करवा रहे है। इस बीमारी की पूरी तरह जानकारी लेने के लिए ओ.पी बैरवा सीएमएचओ दौसा वह डॉक्टर एस.एन ने मेडिकल टीम के साथ मेवाती ढाणी का निरीक्षक किया और आस पास नालियों में हो रही गंदगी में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करवाया और पक्षियों को पानी पीने के लिए लग रहे परिंदों में से दूषित पानी को खाली करवाया और घरों के कूलरों मैं सड़ रहे पानी को खाली करवाया और सीएमएचओ ने लोगो को बताया की घरों के आस पास गंदा पानी हो उसको जल्दी से साफ करें सफ़ाई नही होने की वजह से गन्दे पानी मे मच्छर पैदा होते हैं जिस से बीमारी फैलती है। निरीक्षण के दौरान नारंगी देवी की डेंगू की पुष्टि हुई है। सीता देवी पप्पू का इलाज.........Read More

फतेहपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद

सीकर। जिले में आम जन की सुरक्षा राम भरोसे है खासतौर से फतेहपुर कस्बे का तो भगवान ही रखवाला है। कुछ दिन पहले जहां फतेहपुर में बदमाशों ने फतेहपुर थाना अधिकारी और कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोमवार सुबह फिर बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग कर फतेहपुर कस्बे में दहशत फैला दी है। हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना के बाद फतेहपुर पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी और पूरी फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार रिंकू कुमार के घर पर अलसुबह तीन युवक हाथों में बंदूक और रिवाल्वर लेकर आए और उसकी बेटी को खिड़की से बाहर से जोर से कहा कि तुम्हारे पिताजी को बाहर भेजो और उसे मारने आए हैं। रिंकू कुमार की बेटी ने बताया कि उसे ऐसा करने से मना कर दिया उसके कुछ देर बाद तीनों युवकों ने धड़ाधड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन शीशे में से ऊपर की खिड़की और दरवाजे में पार करती भी गोली घर के भीतर घुस गई।
रिंकू कुमार की बेटी ने घटना घरवालों को बताई तब बाहर आकर देखा तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। रिंकू कुमार ने बताया कि उसने सोचा कि दिवाली का मौसम है ऐसे में पटाखे कोई छोड़ रहा होगा। लेकिन उसकी बेटी के बताने के बाद में उन्होंने सारा माजरा देखा तो.......read More

सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं से करा रहे मजदूरी

झुन्झुनू। मेंहाडा की आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं पर कैंप के बहाने निर्माण कार्य पर मजदूरों की तरह कार्य करवाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं द्वारा निर्माण कार्य पर पत्थर डालते हुए का वीडियो क्षेत्र में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की जांच पड़ताल करने जब छात्रों और अभिभावकों से जानकारी ली तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। छात्रों ने बताया कि 1 महीने से हमारे से स्कूल की चारदीवारी के निर्माण कार्य में मिट्टी और पत्थर डलवाए जा रहे हैं। जबकि प्रिंसिपल ने इसे कुछ लोगों की साजिश बताते हुए कहा की पांच दिवसीय SUPW कैंप था। उस कैंप के तहत स्कूल में साफ सफाई करवाई गई थी। लेकिन हकीकत छात्रों के बयान के बाद और ही निकल के आई है। वायरल वीडियो में पत्थर डलवाने का कार्य छात्रों के साथ साथ छात्राओं से भी पत्थर डलवाने का कार्य...........Read More

स्वाभिमान सम्मेलन का हुआ आयोजन

चौमूं। ग्राम हाङौता स्थित केएनबी पैलेस में स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के बैनर तले स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब पांच हजार से अधिक लोगों की भीड़ देखने को मिली। संस्थान अध्यक्ष डॉक्टर श्रवण बराला ने मंच के माध्यम से स्वाभिमान सम्मेलन को लेकर उद्बोधन देते हुए कहा कि संस्थान ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई कार्य और जनहित के कार्य किए हैं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया।
वहीं अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वाभिमान सम्मेलन में सभी अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में संस्थान के कार्यों किसानों, बेरोजगारों सहित सामाजिक मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी। इसके साथ ही किसानों की खेती और उनके उपज का सही दाम नहीं मिलने सहित क्षेत्र में पानी की भयंकर समस्या को लेकर......Read More

प्रशासन की उपेक्षा का शिकार मारवाड़, आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित

पाली। मारवाड़ विधानसभा का बड़ा और ऐतिहासिक नगर और 1857 कि अमर स्वतंत्रता संग्राम में आऊवा का सहयोग रहा। इस गांव में आज भी कोई परिवहन बस सेवा नही है। आज भी इस गांव के ग्रामीणों को पैदल यात्रा करनी पड़ती है और इस गांव प्रशासन की अनदेखी से भारी विरोध है। सरकारे आई और गई परन्तु इस बड़े गांव में आज भी सड़के पक्की और डामरीकरण होने के बावजूद बस सेवा नही है। बीमारी और आपातकाल में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बार ग्रामीणों ने आगामी चुनावों में दावेदारों को गांव की मुख्य समस्या बताकर वोटिंग नही करने का मन बना लिया है। जब तक परिवहन सुविधा नही तब तक.........Read More

राजपूत समाज की एक दिवसीय बैठक का हुआ आयोजन

सुमेरपुर। मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र के क्षत्रिय राजपूत समाज की एक दिवसीय आम जनरल बैठक रविवार को प्राचीन तीर्थ श्री निम्बेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में सुमेरपुर, बाली-रानी देसुरी और पाली पंचायत समिति क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ बैठक में भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष एडवोकेट शेतानसिंह पाली ने कहा कि समाज को प्रगतिशील बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सके और इसके लिए हमे युवाओं को समाज में जागरूकता का संचार करना होगा। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी ने कहा कि.........Read More

21 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी सरदार सिंह को किया गिरफ्तार

सुमेरपुर। पुलिस थाना सुमेरपुर में 21 वर्षों से एक दुर्घटना के मामले में चल रहे फरार स्थाई वारंटी सरदारसिंह को गुड़गांव से दस्तियाब कर सुमेरपुर थाने लाया गया। वहीं अपराधी सरदार सिंह अपना नाम बदलकर पुलिस से बचता फिर रहा था और पुलिस काफी समय से सरदार सिंह की तलाश कर रही थी। सुमेरपुर पुलिस बल परकराम जयानी, सेवसिंह, संजय कुमावत गुड़गांव पहुंचकर सरदार सिंह के बारे में जानकारी जुटाई तो पता लगा की वह अपना नाम बदलकर ताऊसिंह रखा लिया और यहां के लोग उसे ताऊसिंह के नाम से जानते हैं। जबकि उसका असली नाम........Read More

ट्रायल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

सीकर। जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर कुश्ती ट्रायल में पहलवानों ने दिखाया दमखम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पुरुष वर्ग में  55 किलो भार वर्ग में कमलेश लंबा और 60 किलो में सुरेश तेतरवाल, 63किलो में प्रवीण कुमार, 67 किलो में नेतराम, 77 किलो में संजय कुमार, 87 किलो में सूर्य प्रकाश, वहीं महिला वर्ग में 50 किलो में पूजा, 62 किलो में भारती चौधरी का चयन हुआ। चयनित प्रतियोगी 9 नवम्बर से 11नवम्बर तक भरतपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगे। यह जानकारी.......Read More 

नवम प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बानसूर। सैनी महासभा समिति बानसूर के तत्वाधान में नवम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन दयालावाली मंदिर में हुआ। आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि महात्मा फुले ब्रिगेड संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिह सैनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष राधेश्याम सैनी ने की और इससे पूर्व समिति की और से सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कांग्रेस..........Read More

नशा मुक्ति अभियान को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

मेड़ता सिटी। ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी मेड़ता की ओर से शहर में नशा मुक्ति को लेकर चलाएं जा रहे अभियान को लेकर सोसायटी इससे हर वर्ग को जोडने को लेकर जतन में लगी है। अभियान को सोसायटी की बैठक अध्यक्ष शेख रियाज हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमे मेडिकल से जुडे लोग शामिल हुए। चिकित्सको, नर्सिंग कर्मियों और मेडिकल स्टोर वालो से नशा मुक्ति अभियान में मिलकर भागीदारी निभाने का आव्हान किया गया।
संयोजक भाटी ने कहा कि मेड़ता शहर में सार्वजनिक तालाबों और सुनसान जगहों पर युवा अनेक प्रकार के नशे में लिप्त हो गए है। जिसमें पुलिस और स्वास्थ्य विभाग कोई कार्यवाही नही कर रहा है। हमे अपने बच्चों युवाओं का ख्याल रखना होगा। मेड़ता शहर के कई युवा नशे की गिरफ्त में आ गए है और पैसों की जरूरत को देखते हुए आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त हो रहे हैं।
समय रहते हुए इस ओर ध्यान देना बहुत जरूरी है नहीं तो इसका बुरा परिणाम भुगतना पडेगा। सोसायटी के अध्यक्ष शेख रियाज हुसैन ने कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से अफीम, चरस, गांजा, डोडा पोस्त, शराब, खांसी की शीशियां, नींद की गोलियां और इंजेक्शन आदि अवैध रूप से बिक रही हैं।
जिससे युवा वर्ग नशे की चपेट में आ गया है और पिछले 1 साल में........Read More

पांचना बांध में तैरता मिला युवक का शव

करौली। जिले की पांचना बांध में रविवार को दोपहर एक युवक का शव तैरता मिला और बांध में शव को तैरता देख आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जहां चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस की मौजूदगी में शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की पांचना बांध पर एक शव तैरता मिला जिसे देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मासलपुर चुंगी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करौली के सामान्य चिकित्सालय लाकर शव को मोर्चरी में रख दिया।
जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। शव की पहचान राजेश पुत्र श्यामलाल जाटव निवासी जाटव बस्ती वजीरपुर के रूप मे हुई। मृतक के जीजा पुरण निवासी दहमोली ने बताया की मृतक राजेश मेरे यहां पर एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है और उसमे मृतक मजदूरी का कार्य करता था। शनिवार को मृतक पत्नी को लाने ससुराल जाने की कहकर निकला था। लेकिन वह ससुराल नहीं पहुंचा। जिसका शव.........Read More

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...